Greater Noida Latest News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोल चक्कर पर लगने वाले लंबे जाम से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन चार मूर्ति अंडरपास का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता जांचने के साथ अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. यह अंडरपास 60 मीटर रोड के समानांतर बनाया जा रहा है, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लाखों यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी.
एसीईओ ने सीवर लाइन और पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अंडरपास का निर्माण तय समय पर पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चार मूर्ति गोल चक्कर पर रोजाना भारी ट्रैफिक के कारण जाम की समस्या रहती है, जिससे ग्रेनो वेस्ट के हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले लोग और अन्य यात्री परेशान होते हैं.
जाम से मिलेगी राहत
प्रेरणा सिंह ने बताया कि अंडरपास का निर्माण विशेष रूप से जाम की समस्या को हल करने के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि लाखों लोग रोजाना इस रास्ते से गुजरते हैं और जाम में फंसते हैं. अंडरपास बनने से यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी. प्राधिकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है ताकि ग्रेनो वेस्ट और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को राहत मिल सके.
इन यात्रियों को भी लाभ
चार मूर्ति अंडरपास के बनने से न केवल स्थानीय लोगों बल्कि नोएडा-गाजियाबाद के यात्रियों को भी फायदा होगा. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद क्षेत्र में ट्रैफिक प्रवाह सुचारु होगा और जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. प्राधिकरण की इस पहल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें जाम की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.