UP Assembly Election 2022: यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर सीएम बताया है. प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्सपेरिमेंटल बॉय बताया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह शहर के पश्चिम में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराकर उसपर योगी सरकार ने बुलडोजर चलाया है‌. वैसे ही 2022 में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने पर पूरी फिल्म दिखाई जाएगी क्योंकि ये तो सिर्फ ट्रेलर था पूरी फिल्म अभी दिखाना बाकी है.


लड़ाई माफिया अतीक अहमद से- मंत्री
गौरतलब है कि 2017 में चुनाव जीतने के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्सपेरिमेंटल बॉय के रूप में चुनाव लड़ा है. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने साफ कहा है कि उनकी लड़ाई किसी मुखौटे से नहीं है बल्कि माफिया अतीक अहमद से है. मंगलवार को सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शहर पश्चिमी में मुंडेरा मंडी के सामने अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.


बता दें कि प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होना है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे जिसके साथ ही नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: योगी के गर्मी निकालने वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- बीजेपी गर्मी निकल गई थी जब..


UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी किया दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, बघेल-गहलोत संग सचिन भी शामिल