Coal Mine Collapses: झारखंड के धनबाद जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल यहां खनन के दौरान तीन बंद कोयला खदान ढह गई. इस घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोग की मौत हो गई है. ये घटना मंगलवार सुबह धनबाद के गोपीनाथपुर इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की ओपन कास्ट खदान में हुई.


घटना में पांच लोगों की मौत हुई


अधिकारियों ने जानकारी दी  कि बचाव प्रयासों के बाद, तीन महिलाओं और एक पुरुष के शवों को बाहर निकाला गया और एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. पांचों लोग खदान में कोयला लेने और उसे बाजार में बेचने के साथ-साथ अपने घर में ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए गए थे.






 


धनबाद के डिप्टी कमीश्नर संदीप सिंह ने ये कहा


वहीं धनबाद के डिप्टी कमीश्नर संदीप सिंह ने कहा, “हमें ईसीएल मुगमा इलाके में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. हमने ईसीएल जीएम (महाप्रबंधक) के साथ समन्वय किया, जिसके बाद एसडीएम और पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची. यह प्रतिबंधित क्षेत्र है और हमने ईसीएल से कहा है कि वे अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों का इस्तेमाल करें. कुल पांच लोग मृत पाए गए.”


नवंबर महीने में बोकारो में एक कोयला खदान में चार लोग फंस गए थे


पिछले साल नवंबर महीने में भी झारखंड के बोकारो जिले में एक कोयला खदान में चार लोग फंस गए थे. हालांकि उनके मरने की आशंका थी, लेकिन चारों अपने घर वापस चले गए.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


Saraikela Murder: पैसों के चक्कर में दोस्त का सिर धड़ से किया अलग, क्राइम पेट्रोल देख रची हत्या की साजिश