Lok Sabha Election 2024: उत्तर सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (UP Minister Sanjay Nishad) ने एनडीए (NDA) गठबंधन का हिस्सा बननेवाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (SBSP Chief Om Prakash Rajbhar) को बड़ी नसीहत दी है. बहराइच (Bahraich) में उन्होंने कहा कि बड़े भाई ओम प्रकाश राजभर को मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. खून से लिखे गए पत्र पर पर भी संजय निषाद ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों ने गरीब और शोषित वर्ग के लिए कभी कुछ नहीं किया.


'नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए लिखा खून से पत्र'


पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने गरीबों का मसीहा बताया. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों की फिक्र करते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया. पीएम मोदी गरीबों को सुविधाएं देने का काम करते हैं. 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता को पत्र लिखा है. बता दें कि संजय निषाद खुद को निषादों को सबसे बड़ा हितैषी बताते हैं. निषाद आरक्षण की मांग के लिए पार्टी का गठन हुआ था.


शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर क्या बोले मंत्री संजय निषाद?


ओम प्रकाश राजभर की सियासत जाति के इर्द गिर्द घूमती है. जाति की राजनीति करनेवाली निषाद पार्टी और सुभासपा एनडीए गठबंधन में है. एनडीए खेमे में आने से पहले ओम प्रकाश राजभर बीजेपी को जीभर कर कोसते थे. विपक्षी खेमे की तरफ से भाव नहीं मिले उन्होंने एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए का दामन थाम लिया. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका देते हुए वाराणसी कोर्ट ने एएसआई को सर्वे करने का आदेश दिया है. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जनता ने नकार दिया है. उनके बयान का कोई मायने नहीं है. 


Manipur Violence: BJP सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल और प्रियंका गांधी से पूछा ये सवाल, कहा- 'हम चर्चा के लिए तैयार'