✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

'हमेशा अपने खून के रिश्ते को कायम रखना चाहिए', NDA से खटपट की खबरों पर बोले मंत्री संजय निषाद

अनिल कुमार   |  अंकुल कौशिक   |  04 Sep 2025 07:07 PM (IST)

UP News: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सभी को है लेकिन शालीनता और संयम के साथ होना चाहिए. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वह हिंसा की बजाय संवाद का रास्ता अपनाएं.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद आज जनपद गाजीपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के लिए पहुंचे. जीएसटी में हुए बदलाव को पर संजय निषाद ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जो सोच जन कल्याण की रही है, आज उसे धरातल पर लाया है. यह फैसला आम जन के कल्याण के लिए है.

संजय निषाद ने कहा कि, "जो वैभवशाली व्यापारी होंगे वह लोग टैक्स देंगे, उससे निचले पायदान के रहने वाले लोगों का कल्याण होगा. आज उन्होंने उस परिकल्पना को पूरा किया जो आम जरूरत की चीज है उस पर टैक्स का स्लैब कम करने का कार्य किया है. इसके लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं."

NDA के सहयोगियों से दुर्व्यवहार पर दी प्रतिक्रिया

"भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा घटक दल के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है", इस पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जो शब्द है बड़ा बड़प्पन वाला शब्द है. यदि कोई अमर्यादित हो जाए तो उसके लिए यह शब्द गाली जैसा हो जाता है. हमेशा अपने खून के रिश्ते को कायम रखना चाहिए."  संजय निषाद ने कहा, हम निषाद राज के वंशज हैं, आज समाज को नेता नहीं नीति चाहिए. नीति को बनाने के लिए निषाद पार्टी पैदा हुई है.

लोकतंत्र में सभी को है विरोध करने का अधिकार

छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान पर संजय निषाद ने, कहा कि राजभर हमारे बड़े भाई और बड़े नेता हैं. आज उनके बयान को लेकर किसी को आपत्ति है तो लोकतांत्रिक तरीके से बातचीत होनी चाहिए थी. लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सभी को है लेकिन शालीनता और संयम के साथ होना चाहिए. उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वह हिंसा की बजाय संवाद का रास्ता अपनाएं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी विधायक केतकी सिंह की बेटी के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

बिहार में बहार आए यही कामना- संजय निषाद

बिहार चुनाव को लेकर योगी के मंत्री ने कहा कि, बिहार में भी बहार आए, यह हमारी कामना है. आजकल हम निषादों को लेकर चिंतन कर रहे हैं, इसलिए 14 उन पर किताबें लिखें. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दल खत्म होते हैं जिनकी कोई विचारधारा नहीं होती, हम विचारधाराओं की राजनीति करते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज पर दी प्रतिक्रिया

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि हर धर्म में अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार है लेकिन संविधान में किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. यदि किसी की भावनाओं को चोट पहुंचेंगी तो संविधान के दायरे में आएंगे और कार्रवाई होगी. वह बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं लेकिन बुद्ध तो हमेशा युद्ध खत्म करने का काम किया है, बुद्ध अशुद्ध लोगों को शुद्ध करना चाहते थे.

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

संजय निषाद ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, इन लोगों में गठबंधन होता है लेकिन इसमें से कोई मध्य प्रदेश में अलग लड़ता है तो कोई राजस्थान में तो कोई छत्तीसगढ़ में अलग चुनाव लड़ता है. 2027 में नए गठबंधन के सवाल पर कहा कि एनडीए गठबंधन का 25 साल का इतिहास है, शायद इतना बड़ा गठबंधन किसी भी दल में नहीं रहा है.

Published at: 04 Sep 2025 07:07 PM (IST)
Tags: sanjay nishad Ghazipur News UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • 'हमेशा अपने खून के रिश्ते को कायम रखना चाहिए', NDA से खटपट की खबरों पर बोले मंत्री संजय निषाद
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.