यूपी के मेरठ में पिछले दिनों भूनी टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था. जिसमें टोलकर्मी मामूली सी बात पर सेना के जवान को बुरी तरह पीट रहे हैं. जिसके तूल पकड़ने के बाद मामला गरमा गया था. 

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अब मारपीट के मामले में सेना के जवान की मां और पूर्व सैनिकों की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

क्या बोली फौजी कपिल की मां?

फौजी कपिल की मां सुनीता का कहना है की घटना वाली रात उसको सिर्फ यही बताया गया की कपिल के साथ सिर्फ मारपीट हुई है लेकिन अगले दिन सुबह जब उसने मारपीट का वीडियो देखा तो वह भी एक बार को सहम गई थी सुनीता का कहना है की कपिल को इतने लोग मिलकर इस तरह से मार रहे थे जैसे कोई जानवर को मार रहा हो.

वहीं सुनीता इस बात को बताते बताते भावुक हो जाती है उनका कहना है की सेना का जवान होते हुए भी उसके बेटे के साथ इतनी बुरी तरह से घटना को अंजाम दिया गया वह चाहती है कि सभी आरोपियों पर सबसे सख्त कार्रवाई हो. 

बता दें सुनीता अपने बेटे कपिल से अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो कॉल से जब भी सुनीता बात करती है तो कपिल उसको विश्वास दिलाता है कि वह बिल्कुल ठीक है जल्द ही सुनीता अपने बेटे से मिलने के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल जाएगी फिलहाल कपिल का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में सेना की देखरेख में चल रहा है.

पूर्व सैनिकों का मिला समर्थन

मेरठ के टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ हुई मारपीट के मामले में अब सेना  के पूर्व सैनिक भी जवान कपिल के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं  पूर्व सैनिकों का कहना है की टोल प्लाजा पर  जवान कपिल के साथ हुई मारपीट का मामला बेहद ही गंभीर है उन्होंने मिलिट्री हॉस्पिटल में जाकर फौजी कपिल से मुलाकात की उसका हाल जाना. 

पूर्व सैनिक ने बताया कि कपिल ने उनसे मुलाकात करते हुए बताया कि किस तरह से सिर्फ आर्मी का आई कार्ड टोल कर्मियों को दिखाने पर ही टोलकर्मी इतने भड़क गए कि उसके साथ जानवरों जैसी मारपीट करते हुए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. 

पीड़ा से गुजर रहा है फौजी

पूर्व सैनिकों ने बताया कि कपिल इस वक्त बेहद ही मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है उसके पेट में और पैर में भी गंभीर छोटे हैं जिस वजह से कपिल खड़ा भी नहीं हो पा रहा है पूर्व सैनिकों ने बताया की शरीर के घाव से ज्यादा इस वक्त कपिल को मानसिक पीड़ा ज्यादा है. 

इस घटना से कपिल बेहद आहत है. वही पूर्व सैनिकों ने कहा की टोल प्लाजा पर लगाए गए 20 लाख के जुर्मानो को सरकार को को देने के बजाय इस जुर्माने की राशि पीड़ित परिवार को ही दी जानी चाहिए.

आईकार्ड देखते ही गुस्साए टोलकर्मी

जैसे ही कपिल ने अपना सेना का आई–कार्ड दिखाते हुए कहा कि मैं एक फौजी हूं, मैं ऑपरेशन सिंदूर में भी रहा हूं और नौकरी पर वापस लौट रहा हूं, अगर लेट हो गया तो मेरी फ्लाइट छूट जाएगी. इतना सुनते ही टोल कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए फौजी कपिल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. सबसे पहले कपिल का आई कार्ड छीन कर फेंका गया. 

धीरे-धीरे टोल पर जाम सभी टोल कर्मचारी फौजी कपिल पर टूट पड़े. फौजी कपिल को टोल पर लगे लोहे के पोल से बांधकर पीटा गया. घटना के चश्मदीद फौजी कपिल के भाई शिवम ने बताया कि उन्होंने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी जमकर हाथापाई की गई. जिसमें प्रदीप का हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटें आई. घटना के चश्मदीद  शिवम ने बर्बरता को पूरा सच बताया है.