उत्तर प्रदेश के घोसी से समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय के जन्मदिन पर शनिवार (6 सितंबर) को गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर बधाई दी. इस बातचीत का लाइव वीडियो वायरल होते ही जिले से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
सपा सांसद राजीव राय ने फोन पर मजाकिया लहजे में कहा- 'ऑफिशियल 56 साल का, वैसे 53 साल का हो गया हूं.' इस पर दोनों नेताओं के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई. वहीं अब दोनों की यह बातचीत सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
गृहमंत्री का विपक्ष के नेता को बधाई देना सवालों के घेरे में
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा सपा सांसद को बधाई देना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है. माना जा रहा है कि इस फोन कॉल और उसके वायरल वीडियो के पीछे राजीव राय कोई बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
चर्चाएं यह भी हैं कि कहीं यह घटना सपा और अखिलेश यादव के लिए नए संकट का संकेत तो नहीं. गौरतलब है कि राजीव राय ने अब तक कभी भी अखिलेश यादव या सपा नेताओं द्वारा दी गई शुभकामनाओं के वीडियो या ऑडियो को वायरल नहीं किया. ऐसे में अमित शाह का वीडियो सार्वजनिक करना कई तरह के कयासों को जन्म दे रहा है.
राजीव राय के जन्मदिन पर चाहने वालों का लगा तांता
इस बीच, मऊ कैंप कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. बता दें सपा सांसद राजीव रा आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
फिलहाल अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि इस फोन कॉल का असर आगे सपा की सियासत और अखिलेश यादव व राजीव राय के रिश्तों पर कैसे पड़ता है! अमित शाह के फोन के बाद यह बात तेजी से राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैल गई है.