समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 8 लाख रुपये के गाड़ियों के चालान वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद ने कहा कि सरकार को इस तरफ से ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह मामला यूपी की बीजेपी सरकार और उसके प्रशासनिक तंत्र पर भी सवाल उठाता है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 8 लाख रुपये का चालान कटने के मामले पर कहा कि यह बात मेरी समझ के बाहर है कि 8 लाख का चालान कैसे कट गया. लेकिन क्या कहा जा सकता है बीजेपी की सरकार है. सीएम योगी एक संत-महात्मा हैं, उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे सरकारी अधिकारियों का आचरण बदल गया है, नहीं तो यह स्वयं उनके लिए हानिकारक होगा."
बता दें कि लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कल ही हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले, सोचो कितना चालान होगा. कल क्या हुआ कि मेरे पास कागज आए कि इतना चालान है आपको देना है, तो मैंने पलट के कागज भी नहीं देखा और इसलिए नहीं देखा कि सरकार ने चालान किया है. उनके पास कैमरा होगा और उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई हुई होगी, तो हमने कहा ठीक है स्वीकार चालान जितना है. चालान जो हमें देना है अपनी गाड़ियों का सरकारी गाड़ियां, जो हमारी ओवर स्पीडिंग की है एक्सप्रेसवे पर 8 लाख देने है, मैंने कल ही कह दिया कि दे दो.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अब इसके बैकग्राउंड में कहानी ये है होगी जो जो सिस्टम को चला रहा होगा वो बीजेपी का नेता होगा जो कैमरा चला रहा है वो पक्का बीजेपी का होगा. मैं वो ट्रेस करूंगा कि वह बीजेपी का है कि किसका जानबूझ के हमारी गाड़ियों का चालान कटवा रहा है. चलो हम तो पार्टी कार्यालय से देंगे क्योंकि पार्टी से ही कोई चालान नहीं हुए गाड़ियां पार्टी के नाम पर हैं.
प्रयागराज में गंगा और यमुना ने किया बड़े हनुमान जी का जलाभिषेक, 5वीं बार मंदिर में घुसा पानी