UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही समाजवादी पार्टी हार गई हो लेकिन गाजीपुर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर सपा और उनके सहयोगियों ने कब्जा जमा लिया है. जिसके बाद शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. सपा नेताओं ने गुलाल और अबीर के साथ होली मनाई. इस मौके पर सपा नेताओं ने कहा कि योगी सरकार को जनता ने बहुमत नहीं दिया बल्कि उन्होंने झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार से बहुमत हासिल किया है.


गाजीपुर की सातों सीटों पर सपा का कब्जा


उत्तर प्रदेश के चुनावों में भाजपा ने भले ही एतिहासिक जीत दर्ज की हो लेकिन वो गाजीपुर में सपा का किला भेदने में नाकाम हो गई. यहां की सातों सीटों पर सपा और गठबंधन उम्मीदवारों ने फतह हासिल की है. जबकि इस जनपद में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सका. सपा नेता भले ही इस छोटी सी जीत में खुशी मना रहे हों लेकिन फिर भी यूपी में हुई हार को लेकर उनमें हताशा और निराशा देखने को मिल ही है. सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जहां पर भी जीत हासिल की है वो बेईमानी से की है जबकि गाजीपुर में सपा कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा में डटे हुए थे. 


ईवीएम को लेकर लगाया आरोप


सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गाजीपुर में भाजपा इसलिए कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उन्होंने ईवीएम पर कड़ी निगरानी रखी हुई थी. उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में योगी सरकार बनी है लेकिन हम इसे 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद उखाड़ फेकेंगे. रामधारी यादव ने कहा कि योगी सरकार को जनता ने बहुमत नहीं दिया है बल्कि उन्होंने खुद लूट और भ्रष्टाचार से बहुमत हासिल किया है. इन्होंने ईवीएम में हेराफेरी की जो कम वोटों से हार जीत हो रही थी वहां भी हेराफेरी की है.


ये भी पढें-