Mathura Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीजेपी की और से दो बार की सांसद रहीं हेमा मालिनी से उनका मुक़ाबला होगा. कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद मुकेश काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि इस बार मथुरा में प्रवासी और बृजवासियों के बीच मुक़ाबला होगा. 


कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर ने कहा, "ये चुनाव प्रवासी और ब्रजवासी के बीच होगा. यहां जब भी चुनाव आते हैं तो नेता यमुना की बात करते हैं. मैं किसान मजदूर का बेटा हूं..मैं आप सब के सामने कल जब यमुना जी पूजन होगा तो मैं दृढ़ संकल्प लूंगा और अगर बृजवासियों ने मेरा साथ दिया तो मैं तब यमुना के घाट से नहीं हटूँगा जब तक उस यमुना के लिए सरकार कोई काम नहीं करेगी." 


टिकट मिलने के बाद क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार
मुकेश धनगर ने कहा, "मैं तो बृजवासियों के बीच का बालक हूं..मुझे तो रात को 12 बजे भी बुलाओगे तो मैं बाइक उठाकर चल दूंगा. ऐसा नहीं है कि सांसदों हो गए तो उनसे मिलने के लिए पहले उनके तमाम भाई-भतीजों से मिलना पड़ेगा. मैं तो किसान और मजदूर का बेटा हूं और एक कार्यकर्ता हूं. 


उन्होंने कहा कि मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है. मैं तो आम लोगों के बीच का भाई हूं. जब देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं 18 घंटे काम करता हूं तो मैं 23 घंटे काम करने की अपने अंदर ताकत रखता हूं. 


कांग्रेस ने बुधवार को यूपी की दो मथुरा और सीतापुर से प्रत्याशी घोषित किए हैं. कांग्रेस ने सीतापुर में प्रत्याशी बदलते हुए राकेश राठौर को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं मथुरा सीट से मुकेश धनगर को उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले इस सीट से बॉक्सर विजेंदर को चुनाव लड़ाने की तैयारी थी, लेकिन बुधवार को विजेंदर बीजेपी में शामिल हो गए. 


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी. कांग्रेस के हिस्से में रायबरेली और अमेठी सीट भी आई है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. 


UP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मिशन 80 को फेल करने के लिए अखिलेश यादव ने बनाया प्लान, इन्हें दी जिम्मेदारी