UP Lok Saba Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में गठबंधन हुआ है. यूपी में दोनों पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं चुनाव से पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के रालोद के साथ एक वायरल पोस्टर को लेकर रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने कहा कि हम बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपराधी मानते हैं. 


बता दें कि बागपत लोकसभा सीट से RLD कैंडिडेट डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाए जाने पर एक शुभकामनाएं का पोस्टर सामने आया था. जिसमें कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की फोटो थी, अब इस फोटो पर रालोद की तल्ख तेवर में प्रतिक्रिया सामने आई है.


आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने एक्स पर लिखा, ''हम बृजभूषण शरण सिंह को अपराधी मानते हैं और उसका समर्थन नहीं करते, गलती से एक पोस्ट में किसी कार्यकर्ता की तरफ से उसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है, जो की एक त्रुटि मात्र है और वह राष्ट्रीय लोकदल का आधिकारिक पोस्टर नहीं है. राष्ट्रीय लोक दल के किसी भी प्रचार में बृजभूषण शरण सिंह का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.''






महिला पहलवानों ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बीजेपी सांसद के खिलाफ सात पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे. इनमें एक केस नाबालिक पहलवान ने दर्ज कराया था, हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गई. जबकि बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. बहुत जल्द ही इस केस में फैसला आएगा


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सीएम योगी से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव, सियासी हलचल तेज