UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने और किसी भी तरह के व्यवधान पर अब पुलिस सख्त नजर आ रही है.कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के हौसलों को पस्त करने की कवायद की है. पुलिस ने एक वैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर एक मशीन और बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही फैक्ट्री में बने हुए निर्मित और अर्धनिर्मित असलहों के साथ हथियार बनाने में प्रयुक्त औजारों को बरामद कर लिया है.


शमीम नाम के व्यक्ति को पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के चलते छापेमारी में गिरफ्तार किया है. शमीम कानपुर देहात के साथ साथ अन्य कई शहरों में गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि थाना गजनेर में एक वैध फैक्ट्री में अवैध असलाह बनाया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने छापेमारी की और मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और मौके से फैक्ट्री में बने हुए हथियारों के साथ अर्ध निर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले औजारों की भी बरामदगी कर ली है.


पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ जारी


पुलीस की छापेमारी में कुछ अभियुक्त मौके से फरार भी हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पकड़े गए अभियुक्त से इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर ये फैक्ट्री कितने समय से संचालित थी और यहां बनने वाले हथियार कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे. इसके साथ ही और अवैध फैक्ट्री में कितने अन्य लोग शामिल हैं.


तमंचा बरामद


इस कार्यवाही के बाबत अकबरपुर क्षेत्राधिकार तनु उपाध्याय ने बताया की कानपुर दिया एसपी बीबीजीटीएसएस मूर्ति के नेतृत्व में लगातार अपराध पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है और मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है, जिसमें एक शमीम नाम के अभियुक्त को जो की घाटमपुर का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया है. जो अवैध असलाह फैक्ट्री चला कर उसमें हथियार बना रहा था. उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, 312 बार का एक तमंचा, 3 अर्ध निर्मित तमंचा, दो तमंचे की बॉडी, लोहे की प्लेट, ट्रिगर, स्क्रू के आठ अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की है. 


ये भी पढ़ें: हाथी की चाल ने बदल ली पूर्वांचल की इस सीट पर चाल! अब चाचा भतीजे में होगी लड़ाई, BJP की राह हुई आसान?