UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और प्रदेश की 16 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तंज कसा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी-रायबरेली को लेकर भी निशाना साधा है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने गांधी परिवार भी तंज कसा है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "गांधी परिवार का गढ़ नहीं है अमेठी और रायबरेली. पिछले कई लोकसभा चुनाव वह सपा-बसपा की बैशाखी पर सवार होकर लड़ी. अब बैशाखी के कमजोर होने से गांधी परिवार गजब का मतिभ्रम का शिकार है. फिर एक बार मोदी सरकार.''


केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर तंज


उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन कांग्रेस कि तरफ से अब तक अमेठी और रायबरेली सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं. अमेठी और रायबरेली सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, लेकिन अब तक कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किए हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस पार्टी की ओर से इस संबंध में आंतरिक सर्वे कराया गया है.


गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं. बता दें कि वायनाड में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जा सकता है. अमेठी और रायबरेली में पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई है. वहीं अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा.


स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को हराया


अमेठी सीट से राहुल गांधी ने पहली बार साल 2004 में चुनाव लड़ा था. जिसके बाद उनको इस सीट से 2004 से 2014 तक तीन बार जीत हासिल हुई. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा. अमेठी सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें चुनाव में हरा दिया था. तो वहीं प्रियंका गांधी अगर रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं तो ये उनका पहला चनावी मुकाबला होगा. 2019 चुनाव में कांग्रेस यूपी में केवल एक सीट जीत सकी थी और वो सीट रायबरेली की थी. इस सीट से सोनिया गांधी सांसद रही हैं, लेकिन उनके राज्यसभा जाने से ये सीट खाली हुई है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'नौजवानों का भविष्य बीजेपी ने अंधकार में डाला', संभल की चुनावी सभा में अखिलेश यादव का हमला