Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश की लोकसभाओं की अलग-अलग सीटों का दौरा किया जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को गुरु मंत्र देते हुए जनता को साधने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, जिसको लेकर आज भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस लोकसभा के सिकंदराराव में स्थित खेल मैदान में पहुंचे. जहां उनके द्वारा हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने अहेरिया समाज को साधने की कोशिश की, तो हिंदुओं को एकजुट रहने का संदेश दिया.


हाथरस लोकसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के द्वारा विपक्ष पर जमकर प्रहार किये है. योगी आदित्यनाथ के द्वारा समाजवादी पार्टी पर गुंडों को शय देने के गंभीर आरोप लगाए है. योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया सपा शासन में गुंडों को पनाह दी जाती थी. लेकिन योगी आदित्यनाथ के शासन में गुंडों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है. सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए योगी आदित्यनाथ के द्वारा हाथरस के हींग के व्यापार को एक नई पहचान दिलाने की बात कही है.


कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश रच रही
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के हकों को खत्म करने के लिए रंगनाथ मिश्रा कमेटी गठित की गई. उस कमेटी ने सिफारिश की कि पिछड़ी जाति के हकों में से छह फीसदी आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया जाए, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया था. भारत का संविधान कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण तय नहीं करता है. इसके बाद यूपीए सरकार ने फिर से कमेटी गठित की. फिर से इनके घोषणा पत्र में यह दिख रहा है. कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही है. 


'यहां कई महापुरुषों का जन्म हुआ'
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस देश की अखंडता और सौहार्द से खिलवाड़ कर रही है.योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया हाथरस लोकसभा ब्रज की देहरी ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है. इस देहरी पर दाऊजी महाराज की अनुकंपा है. इस धरती ने काका हाथरसी जैसे साहित्यकारों को जन्म दिया है. साथ ही एक ऐसे सांसद राजवीर दिलेर को यहां से सांसद बनाया जो एक अच्छे नेता के रूप में देश में पहचाने गए.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद राजवीर दिलेर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर हमारे बीच में नहीं रहे. दो वर्ष पूर्व उनकी सर्जरी हुई थी. मैं उनको भाजपा परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उनके पिता किशनलाल दिलेर के साथ संसद में लंबे समय तक कार्य करने का मौका मिला था. राजवीर दिलेर भी मेरे साथ सांसद रहे थे. उनकी आत्मा जहां भी होगी, वह हाथरस शहर के विकास को देखेगी. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि उनकी विकास की जो भावनाएं थी, वह भाजपा पूरा कराएगी. 


राजवीर दिलेर को नहीं दिया गया था टिकट
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सांसद राजवीर दिलेर की मंच के माध्यम से टिकट न मिलने के बाद भी जमकर प्रशंसा की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद राजवीर दिलेर को टिकट न मिलने के कारण काफी चिंतित देखा जा रहा था. हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद लोकसभा हाथरस के तमाम शुभचिंतकों में आक्रोश भी देखा गया था. योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने संबोधन में सांसद राजवीर दिलेर के सहारे जनता को साधने की कोशिश भी की है.


ये भी पढ़ें: News: फिशिंग कैट को लोगों ने समझा तेंदुआ, गांव में दहशत, अपने घरों में कैद हो गए ग्रामीण