UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के गोरखपुर सदर और बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों ही सीटों पर मुकाबला कड़ा होने वाला है. गोरखपुर सदर सीट पर बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे रवि किशन पर एक भी आपराधिक केस नहीं है. तो वहीं उनकी प्रतिद्वंदी काजल निषाद पर बलवा, अवरोध और निषेधाज्ञा उल्‍लंघन का एक केस दर्ज है. बांसगांव से बीजेपी प्रत्‍याशी कमलेश पासवान के खिलाफ गंभीर धाराओं में 8 आपराधिक मामले दर्ज है. जबकि उनके प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्‍याशी हैं. उनके खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं है.  



गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट वीआईपी सीटों में गिनी जाती है. इस बार इन दोनों सीट पर राजनीति के जानकारों के साथ आम जनता की भी नजर है. गोरखपुर सदर सीट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे रवि किशन और गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद दोनों ही आमने सामने हैं. वहीं बांसगांव सीट पर बीजेपी के टिकट पर लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके कमेलश पासवान चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला गठबंधन से कांग्रेस प्रत्‍याशी सदल प्रसाद से है. इन सभी प्रत्‍याशियों ने अक्षय तृ‍तीया के शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है. अब इनकी छवि के बारे में भी जान लेते हैं. 

 

रवि किशन के ऊपर कितने हैं अपराधिक मामले?

 

रवि किशन के खिलाफ जहां एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है तो वहीं उनकी प्रतिद्वंदी काजल निषाद के खिलाफ बेलीपार थाने में आईपीसी की धारा 143, 341, 188, 7 सीएलए एक्‍ट के तहत केस दर्ज है. वहीं बांसगांव से बीजेपी सांसद और प्रत्‍याशी कमलेश पासवान के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में गुलरिहा और कैंट थाने में केस दर्ज है. उनके खिलाफ कैंट थाने में 5 और गलुरिहा थाने में 3 केस दर्ज है. उन्‍होंने इसका जिक्र अपने हलफनामे में किया है. उनके ख्रिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 322, 323, 341, 349, 427, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 147, 347, 435, 511, 304 ए, 42, 506 आईपीसी के साथ दोनों थानों में 7 सीएलए एक्‍ट के तहत केस दर्ज है.

 

इसके अलावा 26 बाल श्रम प्रो. एक्‍ट के तहत भी कमलेश पासवान के खिलाफ केस दर्ज है. उनके खिलाफ डकैती की धाराओं में भी केस दर्ज है. एक केस में उन्‍हें डेढ साल की सजा हो चुकी है. हालांकि ये केस हाईकोर्ट में लंबित है. वहीं सदल प्रसाद के खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं है. वे साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं में शुमार होते हैं. उनकी सादगी के भी लोग कायल हो जाते हैं. सदल बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हैं. इसके बाद वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए उतर गए हैं.   

 

सपा प्रत्याोशी काजल निषाद की कितनी है संपत्ति?

 

गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाली गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद के पास 1 करोड़ 46 लाख 8 हजार 669 रुपए की चल-अचल संपत्ति है. काजल के नाम से 8 लाख 67 हजार 920 रुपए और उनके पति के नाम 2.40 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनके नाम 1.20 करोड़ और पति संजय के पास 15 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. काजल निषाद 43 वर्ष की हैं. काजल के पास पांच लाख के सोने के जेवरात हैं. उनके पास मुंबई और गुजरात में आवासीय भवन और खोली है. उन्‍होंने मुंबई के केवीएम से वर्ष 1996 में जूनियर हाईस्‍कूल पास किया है. उन पर बलवा, अवरोध करना और निषेधाज्ञा के उल्लंघन की धाराओं में बेलीपार थाने में मुकदमा दर्ज है.

 

बांसगांव लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस प्रत्‍याशी सदल प्रसाद के ऊपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. साफ-सुथरी छवि वाले सदल प्रसाद 67 साल के हैं. उनके पास 1984 मॉडल एक बुलेट बाइक है. इसकी कीमत 20 हजार रुपए है. उनकी चल-अचल संपत्ति एक करोड़ 38 लाख रुपए दिखाई गई है. उनके हाथ में 2.5 लाख रुपए कैश है. उन्‍होंने साल 1981 में दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से राजनीति शास्‍त्र में एमए की ड‍िग्री हासिल की है.

 

कितनी है कमलेश पासवा की संपत्ति?

 

बांसगांव से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान ने दाखिल शपथ पत्र में 25.87 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दिखाई है. शपथ पत्र के मुताबिक कमलेश पासवान के पास 8.70 करोड़, उनकी पत्नी के पास 4.84 करोड, कुटुंब के नाम 2.36 लाख की चल संपति है. कमलेश पासवान के पास 11 लाख का 220 ग्राम सोना, उनकी पत्नी के पास 22.50 लाख कीमत का 460 ग्राम सोना है. उन्‍होंने दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से साल 2012 में स्‍नातक किया है. उनके पास होंडा सीआरवी कार है.