UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के संत कबीर नगर में 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला रोचक होने वाला है. इस लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरण पूरी तरह से हावी है. संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली होने के नाते इस सीट पर देश की सियासत के महारथियों की नजर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी का त्याग कर नरक के मिथ्या को तोड़ने के लिए संत कबीर जिस मगहर में आकर अपने प्राण त्यागे, वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचकर शीश नवा चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर पीडीए फार्मूले से क्या तिलिस्म टूटेगा या फिर मोदी-योगी लहर में संत कबीर नगर में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.


संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी इस बार तीसरी बार जीत के लिए जोर लगा रही है. ऐसे में काशी की सियासी पर नजर रखने वाले लोगों की नजर संत कबीर नगर सीट पर भी है. बीजेपी से प्रवीण निषाद दूसरी बार संत कबीर नगर से चुनाव मैदान में हैं. जबकि गठबंधन से सपा के पूर्व एमएलसी सन्‍नी यादव और खलीलाबाद सदर से बीजेपी के पूर्व विधायक जय चौबे का नाम चर्चा में है. हालांकि बसपा ने अभी इस सीट पर पत्‍ते नहीं खोले हैं.


2009 में अस्तित्व में आई संत कबीर नगर 


नए परिसीमन के बाद 2009 में अस्तित्व में आई इस लोकसभा सीट से साल 2009 में यहां से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के बड़े पुत्र भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी चुनाव जीते. इसके बाद साल 2014 में बीजेपी के शरद त्रिपाठी ने मोदी लहर में जीत हासिल की. साल 2019 में निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की. वे इसके पहले साल 2018 में हुए गोरखपुर सदर सीट पर उपचुनाव में सपा के टिकट पर जीत हासिल कर सांसद बन चुके हैं. 


जीत का हैट्रिक लगाने को तैयार हैं बीजेपी 


बतौर सांसद प्रवीण निषाद तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. तो वहीं बीजेपी शीर्ष नेतृत्‍व ने उन्‍हें दूसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि इस सीट पर पीएम मोदी की तरह ही बीजेपी भी तीसरी बार जीत का हैट्रिक लगाने को आतुर है, लेकिन चुनाव परिणाम को देखें तो बसपा साल 2014 और साल 2019 में हार के बाद भी दूसरे स्‍थान पर काबिज रही है. बसपा के टिकट पर दोनों बार भीष्‍म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी मैदान में उतरे. 


चार लाख हैं मुस्लिम वोटर


संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर 4 लाख के करीब हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक आबादी में 22 फीसद अनुसूचित जाति और 24 फीसद मुस्लिम हैं. यहां निषाद और यादव वोटर, मुस्लिम और दलित वोटर के साथ जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर पीडीए और पीडीएम फार्मूला सटीक बैठता है. लेखा जोखा मतदाता 1944454 हैं. जिसमें पुरुष 1057141, महिला 887227, थर्ड जेंडर 86 हैं. अनुमानित जातीय समीकरण सवर्ण 4.85 लाख, ओबीसी 5.50 लाख, दलित  4.48 लाख, मुस्लिम 4.61 लाख वोटर हैं.