UP Lok Sabha Election 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया. इसके अलावा उन्होंने टिकट कटने पर भी अपना पक्ष रखा.  केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने भाजपा के कई सांसदों के टिकट कटने पर कहा की पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है और किसी व्यक्ति का टिकट निश्चित नहीं होता है, समय समय पर चीजें बदलती है और टिकट पाने वाला व्यक्ति भी बदलता है. 


सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माफिया मुख्तार अंसारी के घर जाने पर कहा, कोई कहीं जाए हमसे मतलब नहीं है और नाही हमें कोई फर्क पड़ता है, हम पार्टी और संगठन को आगे बढ़ाने पर कार्य कर रहे है, देश के विकास और प्रगति की तरफ अग्रसर है और कोई नेता कही जाए ये चिंता का विषय नहीं है.


सैकड़ों कुर्सियां खाली रही
इसके अलावा वीके सिंह ने कहा की अपने को ईमानदार बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है, अन्ना के साथ मिलकर इंडिया अगेंस्ट करप्शन बनाया और उसमें मिले लाखों करोड़ों रुपए खा गए. वहीं भाजपा सोशल मीडिया वालेंटियर्स की सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा संबोधित करते समय सैकड़ों कुर्सियां खाली रही.


भदोही जनपद के ज्ञानपुर में भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल विजय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया से संबंधित एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और भाजपा के वालेंटियर्स को हर घर गांव गली मोहल्ले में जाकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रचार करने की बात कही है. इस दौरान भाषण के शुरूवात से खत्म होने के समय सैकड़ों कुर्सियां खाली रही जिसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा की 78 भदोही लोकसभा का अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा जल्द हो जायेगी और हम 400 सीट जीत इतिहास रचेंगे.


UP Politics: अखिलेश यादव क्यों हारे दो-दो चुनाव? प्रशांत किशोर ने बताई बड़ी वजह


वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह पत्रकारों के सवाल पर कहा की कांग्रेस सरकार के समय अन्ना हजारे और केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के विरोध में इंडिया अगेंस्ट करप्शन नामक संस्था बना अनशन किया और संस्था बंद होने के बाद उसमें मिले लाखों करोड़ों रुपए के चंदे को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल खा गए और बात करते है ईमानदारी की ये कैसे हो सकता है.


इसके साथ ही शराब मामले में तिहाड़ जेल से बाहर निकले AAP नेता संजय सिंह ने शरद रेड्डी के गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक बीजेपी को 55 करोड़ रुपये दिए गए बयान के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा की किसी एक के ऊपर आरोप लगाने से कुछ नही होगा, शराब किंग ने चंदा दिया है तो हमारी क्या गलती है और चंदा सभी को मिला है, जो लोग हमें पसंद करते है वो लोग अधिक चंदा दिए वहीं जिसे कम पसंद करते हैं तो उसे कम चंदा दिए है और रही बात दिल्ली शराब घोटाले की सीबीआई जांच की तो आम आदमी पार्टी जाएं सुप्रीम कोर्ट किसने रोका है.