Mukhtar Ansari Death News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी और बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने परिवार के साथ करीब एक घंटा बिताया.

सपा प्रमुख ने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्होंने पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है. सरकार न्याय नहीं दिलाएगी. हालांकि इस दौरान सपा के कई नेता और विधायक वहां पहुंचे थे.

Lok Sabha Election 2024: यूपी में अभी क्यों थमा है चुनावी शोर? जमीन पर नहीं दिख रहा रंग, क्या है वजह?

जनता के बीच रहकर दुख दर्द में साथ दियाअखिलेश यादव ने कहा कि जो व्यक्ति इतने वर्षों तक जेल में रहा हो, उसके बाद भी जनता उसे जिता रही हो तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति और उसके परिवार ने जनता के बीच रहकर उनके दुख दर्द में साथ दिया है. 

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके घर का दौरा किया है. अंसारी परिवार से मिलने वाले पहले राजनीतिक नेताओं में से एक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी थे.

कब्र पर चढ़ाए थे फूलइसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूर्व लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद बलराम यादव को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद भेजा था. दोनों नेताओं ने कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तारी अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाए और उनके आवास पर जाकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

सपा नेता राम सुधाकर यादव ने शनिवार को पार्टी की राज्य इकाई कार्यालय के पास मुख्तार अंसारी का एक होर्डिंग लगाया, जिसमें लोगों से ईद नहीं मनाने और मुख्तार अंसारी के लिए दो मिनट का मौन रखने का आग्रह किया गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने होर्डिंग हटा दिया.