UP Agra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में आए दिन तमाम राजनीतिक दलों के समीकरण बदल रहे हैं. यूपी में इस बार एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने अकेले चुनाव लड़कर दोनों गुटों के दिल की धड़कनें बढ़ाई हुई हैं. इसके बाद यहां कई सीटों पर त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच आगरा में बसपा बड़ी राहत मिली है. किसानों के बड़े संगठन ने आगरा में बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को अपना समर्थन दिया है. 


पूजा अमरोही आगरा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी है. बुधवार को किसानों का बड़ा संगठन उनके समर्थन में आ गया. भारतीय किसान यूनियन भानू व किसान क्रांति दल ने पूजा अमरोही को समर्थन देने का ऐलान किया है. भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने पूजा अमरोही से मुलाकात की और उन्हें भीम राव अम्बेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया.


बसपा प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान
एटा में जलेसर तहसील स्थित नगला सुखदेव में भाकियू भानू के अध्यक्ष के आवास पर पूजा अमरोही की उनसे मुलाकात हुई, जहां भानू प्रताप सिंह से बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन भानू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, 17 अप्रैल को भानू प्रताप सिंह के आवास पर बसपा प्रत्याशी उनके समर्थन में वोट मांगने आई थीं. 




उन्होंने बताया कि पूजा अमरोही ने जब हमसे समर्थन मांगा तो हमने भारतीय किसान यूनियन और किसान क्रांति दल ने उनका पूर्ण सहयोग के साथ समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. पूरे संगठन के लोग प्रचार में लग जाएं. इस ऐलान के बाद अब बसपा के समर्थन में किसान संगठन के तमाम कार्यकर्ता भी प्रचार शुरू कर देंगे.  


भाकियू भानू किसानों का बड़ा संगठन है. पिछले दिनों भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ इस संगठन ने मैदान उतरने का भी मन बना लिया था, लेकिन अब वो बसपा का समर्थन करेंगे. इससे बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को काफ़ी मजबूती मिलेगी. आगरा में बीजेपी ने सांसद एसपी बघेल को फिर से टिकट दिया है जबकि सपा की ओर से सुरेश चंद कदम मैदान में हैं. 


बता दें कि यूपी में सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. आगरा लोकसभा सीट की बात करें यहां तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को खल रही आजम खान की कमी, एसटी हसन का टिकट कटने पर भी दी प्रतिक्रिया