UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है. वहीं सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हमें कमी तो खल रही है और कानूनी दाव पेंच में वो फंसे हुए हैं, मुझे उम्मीद है कि न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा.

वहीं मुरादाबाद सांसद एसटी के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, जहां तक एसटी हसन साहब का सवाल है, उनकी टिकट नहीं काटी गई, मैं उनको बगल में टिकट दे रहा था. रामपुर में वो नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन अगर हम टिकट नहीं दे पाए हैं. एसटी हसन साहब से कहना चाहूंगा कि उनका सम्मान करने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे. जब भी हमको ताकत मिलेगी हम उनका सम्मान करेंगे, वो इस समय पर रुचि वीरा का इंडिया गठबंधन का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की मदद करें.

जयंत चौधरी के बयान पर किया पलटवारअखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये बताए चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया, लेकिन एमएसपी की जो मांग है उसे लेकर बीजेपी आगे नहीं आ रही है. वहीं उन्होंने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम किसी को दबाते नहीं हम सभी को आगे बढ़ाते हैं, और अगर दबाए होते तो जीरों से माइनस में सीटें होतीं. हमने उन्हें आगे बढाया और चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाया तो परिणाम क्या हुआ कि 8 सीटें, 9 सीटें जीत गए, राज्यसभा दे दिया और याद रखिएगा कि एक राज्यसभा 37 पर विधायको पर आती है और हमने एक दी और एक खोई तो दो हमारा समजवादियों का नुकसान हुआ. अग्निवीर योजना पर उठाए सवालवहीं अखिलेश यादव ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के घोषणा पत्र पर कहा कि देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है. बीजेपी के पास देश की जनता के सवालों का जवाब नहीं है. संविधान को बचाने के लिए सभी दल साथ हैं. इसलिए हम सभी साथ हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर में भी गांव के ही बच्चे आते थें, बीजेपी नहीं चाहती कि गांव के परिवार के बच्चे आए फौज में हो, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो, समाज में उनका सम्मान बढ़े इसिलिए उन्होंने अग्निवीर किया है. बीजेपी संकल्प ले कि किसी भी परिवारवाले को वो टिकट नहीं देंगे और किसी भी परिवार वाले से वोट मांगने नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में 40 के पार पहुंचा पारा, हीट वेव के बीच शहर में बदला स्‍कूलों का समय