यूपी के  कुशीनगर में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से पूर्व में गौ-तस्करी में संलिप्त तथा जमानत पर आए कुल 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय बुलाकर उनकी स्पेशल परेड कराई गई. 

Continues below advertisement

परेड के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह केवल जमानत पर बाहर हैं आजाद नहीं हैं. तस्करों की सभी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. पुलिस ने इन तस्करों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. 

एसपी ने दिए कड़े निर्देश

एसपी कार्यालय में आयोजित इस कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों को कड़े निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, विशेषकर गौ-तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

Continues below advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अपराध नियंत्रण, गौ-रक्षा तथा जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत गौ-तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और अभियुक्तों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा. 

छात्र की हत्या के बाद जारी है पुलिस का अभियान

गौरखपुर में पशु तस्करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे युवक की की गई हत्या के बाद तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है. 

बता दें शहर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र की गौ-तस्करों द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छात्र की हत्या के आरोपी रहीम का एंकाउंटर कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं.

छात्र और ग्रामीणों द्वारा पशु तस्करों का पीछा और विरोध किया गया था जिसके बाद छात्र की जान ले ली थी. यह घटना सोमवार और मंगलवार (14-15 सिंतबर) की रात को घटित हुई थी.