उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल सचिन यादव ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कमाल कर दिया है. इस प्रतियोगिता में उन्होंने भाला फेंककर चौथा स्थान हासिल यूपी पुलिस का मान बढ़ाया है. उन्होंने जापान के टोक्यो में आयोजित प्रतियोगिता में 86.27 मीटर पर भाला फेंककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया है. यूपी पुलिस उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
यूपी पुलिस ने कांस्टेबल सचिन यादव को बधाई देते हुए कहा कि 'कर्तव्य से कीर्तिमान तक विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 टोक्यो, जापान में कांस्टेबल सचिन यादव ने अपने करियर का शानदार पर्सनल बेस्ट 86.27 मीटर भाला फेंक कर चौथा स्थान हासिल किया और सम्मानजनक मुकाबले में भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा से भी आगे रहे.
इससे पूर्व उन्होंने इस वर्ष एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था, जहां उनकी दूरी 85.16 मीटर थी. उत्तर प्रदेश पुलिस की यह उपलब्धि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शी ‘कुशल खिलाड़ी’ योजना की प्रेरक सफलता है, जो खाकी की मेहनत को खेल की ऊँचाइयों तक ले जा रही है.'
बागपत के रहने वाले हैं सचिन यादव
बता दें कि सचिन यादव यूपी के बागपत के पास खेकड़ा गाँव के रहने वाले हैं. उनका पिता खेती किसानी करते हैं. बताया जा रहा है कि सचिन बचपन से ही भाला फेंकने की प्रैक्टिस करते थे, जिसके बाद उन्होंने जाने-माने भाला फेंक कोच नवल सिंह से प्रशिक्षण लिया. साल 2003 में खेल के कोटे से उनका यूपी पुलिस के कांस्टेबल पद पर चयन हुआ.
नीरज चोपड़ा को भी पीछे छोड़ा
सचिन यादव ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 86.27 मीटर पर भाला फेंककर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि वो चौथे स्थान पर रहे लेकिन ख़ास बात ये हैं कि इस प्रतियोगिता में उनका थ्रो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा से भी बेहतर था. नीरज चोपड़ा इसमें आठवें स्थान पर रहे. उन्होंने 84.03 मीटर भाला फेंका.
कांस्टेबल सचिन यादव की इस उपलब्धि पर यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी उन्हें बधाई दी है. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें सम्मानित करेंगे.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मां के खिलाफ FIR, 2016 में हुआ था जांच का आदेश