UP Investors Summit News: उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanaht) ने सिलसिलेवार ट्वीट कर राज्य के विकास का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (Narendra Modi) प्रति आभार जताया है.  पीएम मोदी इस कार्यक्रम में में शामिल होंगे और राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा और कपड़ा जैसे विविध शामिल हैं.


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा "प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट व रेल सुविधाओं के क्षेत्र में जो विकास हुए हैं, वे औद्योगिक निवेश के सुपथ हैं." ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' निवेश हेतु देश का श्रेष्ठतम गंतव्य बन गया है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के प्रति निवेशकों का उत्साह इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. यह सेरेमनी 'नए उत्तर प्रदेश' की आकांक्षाओं को उड़ान देने जा रही है."


सीएम ने कहा- "श्रम सुधार व उद्योगों को पर्यावरण क्लीयरेंस देने वाले शीर्ष 5 राज्यों में शामिल उ.प्र. 'उद्यम प्रदेश' में परिवर्तित हो रहा है. पिछले 5 वर्षों की विकास यात्रा में हुआ रिकॉर्ड आर्थिक निवेश बदलते प्रदेश की एक झलक है. तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी उसमें अनेक स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगी."



ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में नंबर 2 पर है यूपी- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- "विकास के सुपथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ता 'नया उत्तर प्रदेश' सुविधा, सुरक्षा व संभावना के क्षेत्र में सतत कीर्तिमान गढ़ रहा है. ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में तीव्र गति से छलांग लगाते हुए उ.प्र. 14वें स्थान से आज दूसरे पायदान पर है. तभी निवेशकों का यह ड्रीम डेस्टिनेशन है."


सीएम ने कहा- "उत्तर प्रदेश में सिंगल-विंडो पोर्टल 'निवेश मित्र' आरंभ होने से व्यापारिक गतिविधियां सुगम हुई हैं. भारत के सबसे बड़े डिजिटल सिंगल-विंडो क्लीयरेंस प्लेटफार्म में से एक, इस पोर्टल के माध्यम से 29 विभागों की लगभग 349 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं."


मुख्यमंत्री ने राज्य के आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में हुए विकास के संदर्भ में कहा "उ.प्र. में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित कर कनेक्टिविटी के नए आयाम स्थापित हुए हैं. प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट व रेल सुविधाओं के क्षेत्र में जो विकास हुए हैं, वे औद्योगिक निवेश के सुपथ हैं. इन सुविधाओं से राज्य के विकास को दोगुनी रफ्तार मिली है."


सीएम ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा "प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सुरक्षा व पारदर्शी औद्योगिक परिवेश प्रदान करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए 'बिजनेस हब' बनकर उभरा है. उ.प्र. अपनी बिजनेस फ्रेंडली नीतियों के परिणाम स्वरूप अब 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है."


यह भी पढ़ें:


In Pics: सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सीएम योगी ने कलाकारों का किया अभिनंदन, देखें तस्वीरें


Brajesh Pathak News: उन्नाव में नवाबगंज CHC का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया औचक निरीक्षण, CMO को लगाई जमकर फटकार