Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं दो चरणों में मतदान होने के बाद अब तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होना है. वहीं चौथे चरण के लिए नामांकन भी भरे जा चुके है. जिसके लिए मतदान 13 मई को होने है. नामांकन फॉर्म भरे जाने के बाद एडीआर की रिपोर्ट भी आ गई है. यूपी की चौथे चरण के चुनावी मैदान में उतरे 130 प्रत्याशियों में से 36 पर आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं 53 प्रत्याशी करोड़पति और एक प्रत्याशी के पास कोई संपत्ति नहीं है. चौथे चरण के चुनाव में 25 साल से लेकर 80 वर्ष तक के प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे है. 


यूपी की चौथे चरण में होने वाले चुनाव में कुल 13 सीटों पर मतदान होना है. यूपी की इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफाम्स की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी रण में उतरे 130 प्रत्याशी में 23 प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. 


किस पार्टी में कितने आपराधिक प्रत्याशी
इन आपराधिक मामलों में भाजपा के 13 प्रत्याशियों में चार पर जबकि बहुजन समाज पार्टी के 13 में से पांच, सपा के 11 में से 7, कांग्रेस के दो में से दो, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के चार में से एक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के तीन में से दो प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज है. यानी कांग्रेस के 100 प्रतिशत, भाजपा के 31 प्रतिशत, बसपा के 38 प्रतिशत, सपा के 36 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.


130 प्रत्याशियों में से केवल 16 महिलाएं
उत्तर प्रदेश वाच एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया कि 130 में से केवल 16 महिला प्रत्याशियों को विभिन्न राजनीतिक दलों ने टिकट दिया है. उन्होंने कि सभी दलों का एजेंडा महिला आरक्षण तो है लेकिन महिलाओं को टिकट देनें में कोई भी पार्टी आगे नहीं आ रही है. 


ये भी पढ़ें: अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो से पहले आचार्य सत्येंद्र दास बोले- 'चुनाव का माहौल है, रामलला की कृपा बनी रहे'