UP News: प्रगतिशील समाज पार्टी (प्रसपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल ने कहा कि हम बीजेपी की बईमानी से चुनाव हार गए वहीं सपा संगठन पर भी सवाल खड़ा करते हुए शिवपाल ने कहा कि सपा का संगठन इस चुनाव में काम नहीं कर पाया अगर 5 साल पहले बूथ कमेटी बना दी गई होती और समय से टिकट बांट दिए होते तो बीजेपी 100 पर और हम 300 पर होते.


सपा गठबंधन की हार कहा- जनता का जनादेश स्वागत करते हैं


वहीं नेता प्रतिपक्ष बनने पर कहा कि जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी तरह से निभाऊंगा. इटावा में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में हुई सपा गठबंधन की हार जनता का जनादेश है जिसका हम स्वागत करते हैं. हम लोग अभी हार की समीक्षा नहीं कर पाए पर जो भी हार के कारण समझ में आ रहे हैं उससे लगता है कि हम बीजेपी की बेईमानी और चालाकियां से हार गए.


UP MLC Election 2022: बीजेपी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला, इन नेताओं को करना पड़ेगा इंतजार


 'पोस्टल बैलट से सपा 304 सीटों पर जीती है'


बीजेपी जनता के जनादेश से नहीं जीती चालाकियों और बेईमानी से चुनाव जीती है. प्रत्येक बूथ पर अंतिम सूची में घपलेबाजी हुई है ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के फार्म एसएसपी ने खुद मंगवाकर वोट डलवाये. सबसे ज्यादा वोट सपा को पोस्टल बैलट से मिला पोस्टल बैलट से सपा 304 सीटों पर जीती है.


बीजेपी ने छांट-छांटकर अधिकारियों को जिलों में बैठाया. बीजेपी के अधिकारियों ने बेईमानी से चुनाव जितवाया. सपा का संगठन तैयार नहीं था पांच साल में अगर बूथ कमेटियां फाइनल होती और समय से टिकट बंट जाती तो बीजेपी 100 सीटे भी पार न कर पाती और सपा तीन सौ पार चली जाती.


वहीं इन दिनों सपा गठबंधन के नेता केशव देव मौर्य जो कि लगातार यह कहते आ रहे हैं कि हमारे लोगों का सही प्रयोग नहीं हुआ. उस पर शिवपाल ने कहा कि हमसे कोई मुलाकात नहीं हुई इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता.


स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर कही ये बात


स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर बोले कुर्सी पर बैठने के बाद न्याय देना चाहिए. चुनाव प्रचार के समय कौन क्या बोला है उसे भूलकर बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए. बीजेपी के निर्णय देश और लोकतंत्र के खतरनाक है आने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर शिवपाल ने कहा कि उनका संगठन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सपा के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी वहीं भविष्य में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ऊपर पूछे गए सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अभी हमारी पार्टी बनी रहेगी और सपा के साथ मिलकर आगे काम करेगी. 


इसे भी पढ़ें:


एसटी कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं राजभर समाज के लोग, इलाहाबाद HC ने यूपी सरकार को दिया ये निर्देश