UP Elections: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में सपा और उनके गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे. भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर राजनीति करने वाले राजभर 5 सीएम और 20 डिप्टी सीएम वाली अपनी थ्योरी से अब पलट गए हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश होंगे, बाकी अभी कुछ तय नहीं हुआ है.

मेरठ रैली के बाद सीट बंटवारे पर होगी बातओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 7 तारीख़ को मेरठ की रैली के बाद सपा के साथ सीटों के अलावा बाक़ी मुद्दों पर बात होगी. राजभर अखिलेश के कांग्रेस को एक भी सीट ना मिलने की बात से सहमत होते हुए कहते हैं कि बीजेपी अब कांग्रेस युक्त हो गई है क्योंकि तमाम कांग्रेसी नेता बीजेपी में आ चुके हैं. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को तोता बताते हुए कहा कि मालिक के कहने पर जैसे तोता सीता-राम, सीता-राम कहता है, वैसे ही केशव मौर्या आजकल ऊपर के नेताओं के इशारे पर बयान दे रहे हैं. राजभर ने दावा किया कि डेढ़ दर्जन मंत्री उनके सम्पर्क में हैं जो चुनाव की अधिसूचना की घोषणा के साथ ही सपा-सुभासपा के साथ आ जाएंगे.

बीजेपी ने बेईमानी की हैराजभर ने कहा कि हमने 2017 में बीजेपी की सरकार बनाई थी और आने वाले 2022 के चुनाव में अब बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. ओम प्रकाश राजभर ने साफ कहा कि अखिलेश यादव की सरकार बनते ही स्नात्कोत्तर तक की पढ़ाई मुफ्त रहेगी. ओपी राजभर ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ पूरी ईमानदारी से था लेकिन वो बेईमानी करने लगे तो उनका साथ मैंने छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:

Atmanirbhar Bharat: पीएम मोदी के इस मंत्र को अपनाकर आरा के युवक ने शुरू किया अपना काम, अब हर दिन कमा रहा इतने रुपये

UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह