Uttarakhand Election 2022: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही कोरोना की बदली हुई परिस्थिति में किस तरीके से अब प्रचार किया जाएगा उसको लेकर भी कोर ग्रुप की बैठक में रणनीति तय की गई. यही नहीं टिकट बंटवारे के बाद डैमेज कंट्रोल भी कोर ग्रुप की बैठक का मुख्य बिंदु रहा, और पार्टी नेताओं को इस दिशा में भी काम करने के लिए कहा गया है. हालांकि इस बात से इनकार किया गया कि कोर ग्रुप की बैठक में टिकटों को लेकर किसी भी तरह की चर्चा हुई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि तकरीबन 15 से 20 टिकट में बदलाव किया जा सकता है.


वर्चुअल प्रचार पर रहेगा फोकस
 
बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का कहना है की बदली हुई परिस्थितियों में प्रचार को धार देने के विषय पर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा हुई है. दरअसल प्रदेश में अब जिस तरह के कोरोना के हालात हैं, ऐसे में अब बड़ी जनसभाएं नहीं हो पा रही है. बीजेपी का पूरा दारोमदार प्रदेश में पीएम मोदी की जनसभा के ऊपर टिका हुआ था. ऐसे वक्त में जब जन सभाओं का दौर संभव नहीं हो पा रहा है, तो फिर किस तरीके से बीजेपी प्रचार करेगी, कोर ग्रुप की बैठक में इस पर भी मंथन हुआ है और वर्चुअल प्रचार पर फोकस रखने पर भी बात हुई है.


ये भी पढ़ें-


ABP News C Voter Survey 2022: पूर्वांचल और अवध UP की जनता का ये है मूड, BJP-SP के वोट शेयर में इतना है फासला


Corona Cases In Delhi: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 20,718 केस दर्ज, 30 लोगों की गई जान