ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी समेत प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. हालांकि फिज़िकल प्रचार पर रोक की वजह से पार्टियां वर्चुअल ही लोगों से जुड़ रही हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का मूड जानने की कोशिश की है. सर्वे में लोगों से जानने की कोशिश की गई है कि इन क्षेत्रों में किस पार्टी को जनता सत्ता पर भेजने वाली है और किसे नकार सकती है.
7 से 13 जनवरी के बीच किए गए सर्वे के आंकड़ों पर नज़र डालने से साफ है कि यूपी में इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और योगी आदित्यनाथ की बीजेपी में सीधे-सीधे मुकाबला है. बीजेपी पूर्वांचल और अवध उत्तर प्रदेश में वोट शेयर के मामले में सपा से आगे दिखाई दे रही है. हालांकि चुनावी नतीजे हकीकत में सरकार तय करेंगे.
पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट शेयर ?कुल सीट-130C VOTER का सर्वे
बीजेपी+ 41समाजवादी पार्टी+ - 35बीएसपी 12 कांग्रेस 7अन्य 05
31 दिसंबर
बीजेपी+ 41समाजवादी पार्टी+ - 36बीएसपी 12 कांग्रेस 7अन्य 04
अवध क्षेत्र में किसे कितने वोट शेयरकुल सीटें- 118
आज बीजेपी+ 44 फीसदीसमाजवादी पार्टी+ 31 फीसदीबीएसपी 9 फीसदीकांग्रेस 8 फीसदीअन्य 8 फीसदी
31 दिसंबर
BJP+ 44% SP+ 31% BSP 10% कांग्रेस 8% अन्य 7%
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट शेयरकुल सीट- 136Cvoter का सर्वे
BJP+ 40%SP+ 33%BSP 15%कांग्रेस 7%अन्य 5%
बुंदेलखंड रीजनकुल सीट- 19Cvoter का सर्वे
BJP+ 42%SP+ 33%BSP 11%कांग्रेस 9%अन्य 5%
यूपी का चुनावी सर्वेकुल सीट 403Cvoter का सर्वे
BJP+ 41%SP+ 34%BSP 12%कांग्रेस 8%अन्य 5%
नोट- इस सर्वे में 6 हजार 690 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 7 जनवरी से 13 जनवरी के बीच का है.