UP Election 2022: देश में इस वक्त चुनावी माहौल है. वहीं सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश (UP) में आज पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे है. जिसके चलते कई पुलिसकर्मियों की पोलिंग बूथ पर ड्यूटी (Election Duty) लगाई गई है. ऐसे में कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें वो सब सभी अपने चुनावी में लगी ड्यूटी की जगह पर जा रहे हैं और उसमें से एक पुलिसकर्मी कविता सुना रहा है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और लोग पुलिस कर्मी की कविता पर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

चुनाव में कवि बना पुलिसकर्मी

दरअसल, वीडियो में कविता सुना रहे पुलिसकर्मी का नाम धर्मराज उपाध्याय (Dharmaraj Upadhyay) हैं. जो इस वक्त उन्नाव में ड्यूटी कर रहे हैं. इससे पहले भी इनका एक वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं अब इस दूसरी वीडियो में धर्मराज कवि बने हुए नजर आ रहे हैं. वो अवधी भाषा में एक कविता सुना रहे हैं. जोकि न कोई के डर मा, न कोई के दबाव में चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव मा है. उनका ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसे पोस्ट किया है. बता दें कि वीडियो को अभी तक करीब  33 हजार से अधिक लोगों देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे रिट्वीट और शेयर भी किया है.

UP Election 2022: सहारनपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बड़े-बड़े अपराधियों को बुलडोजर ने ठिकाने लगा दिया

धर्मराज 4 महीने पहले ही आए हैं उन्नाव

बता दें कि उन्नाव जिले के विवेचना एवं अनावरण शाखा में तैनात 2001 बैच के इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय 4 महीने पहले ही सीतापुर से ट्रांस्फर होकर उन्नाव आए हैं. इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जो धर्मराज उपाध्याय का विषय के नाम से है. इसपर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.  

Punjab Election 2022: बीजेपी को मिली बड़ी कामयाबी, ग्रेट ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा ने ज्वाइन की पार्टी