UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह सात बजे से शुरू हुई इस वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. इसी की एक तस्वीर मुजफ्फरनगर से सामने आई, जहां पोलिंग बूथ पर 105 साल की बुजुर्ग महिला मतदान करने पहुंची. इस वृद्धा की हर तरफ सराहना हो रही है. 


'विकास और सुरक्षा के लिए डाला वोट'
दरअसल पहले फेज के मतदान के दौरान मुजफ्फरनगर पहुंची 105 साल की बुजुर्ग महिला ने बताया कि मतदान कितना अहम है. वोट डालने के बाद महिला ने बताया, "मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है." बता दें कि 11 बजे तक मुजफ्फरनगर में 22.6 फीसदी मतदान किया जा चुका है. 


कहां कितनी हुई वोटिंग?
मुजफ्फरनगर के अलावा 11 बजे तक हापुड़ जिले में 22.8 फीसदी, हापुड़ नगर विधानसभा में 22.4 प्रतिशत, धौलाना विधानसभा में 22.5 फीसदी तक वोटिंग हुई है. वहीं गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में 23, नोएडा 15 फीसदी, दादरी में 20 फीसदी, जेवर में 22.7  फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं नोएडा में कुल वोटिंग 18.43 फीसदी हुई है. वहीं बुलंदशहर में 21.62, आगरा में 20.42 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा मेरठ जनपद की सात विधानसभाओं में दोपहर 11 बजे 17 फीसदी मतदान हुआ है.


ये भी पढ़ें:-


UP Election 2022: पीएम के 'दो लड़कों' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का जवाब, कहा- झूठ भी शरमाकर, पिछले.


UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?