PM Modi Prayagraj Visit: संगम नगरी प्रयागराज की पहचान यहां लगने वाले कुंभ और महाकुंभ के मेलों और उनमें आने वाली लाखों की भीड़ से होती है, लेकिन चुनावी बेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि मंगलवार को महिलाओं का विशेष कुंभ आयोजित करने जा रहे हैं. मातृ शक्ति महाकुंभ के नाम से हो रहे इस आयोजन में पूरे उत्तर प्रदेश से अलग- अलग क्षेत्र की ढाई लाख से ज़्या ज्यादा महिलाओं को बुलाया गया है. पीएम मोदी संगम तट स्थित परेड ग्राउंड पर महिलाओं से न सिर्फ सीधा संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें स्वरोजगार व स्वावलंबन का गुरु मंत्र देकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी देंगे. 


महिलाओं के लिए कर सकते हैं तोहफे का एलान
माना जा रहा है कि पीएम मोदी संगम की सरजमीं से यूपी विधानसभा चुनावों के लिए आधी आबादी को साधने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही पीएम महिलाओं के लिए किसी बड़े तोहफे का एलान भी कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र में किए गए वादों के बीजेपी की तरफ से भी बड़ा एलान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, अनुप्रिया पटेल और मथुरा से सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी समेत उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष की सभी महिला सांसदों को बुलाया गया है. 


ये है पीएम का कार्यक्रम
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सरकारी अमला दिन रात जुटा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर पौने एक बजे प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वह एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से संगम के ठीक नजदीक स्थित परेड ग्राउंड पर उतरेंगे. तकरीबन आधा किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करने के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां वह सबसे पहले महिलाओं पर लगाई गई प्रदर्शनी देखेंगे और चुनिंदा बत्तीस महिलाओं के साथ आमने सामने बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद मंच पर आएंगे. मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. मंच से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण होगा और सबसे आखिर में पीएम मोदी अपने आधे घंटे के सम्बोधन के जरिये आधी आबादी को साधने का प्रयास करेंगे.   


ढाई लाख से ज्यादा महिलाओं को किया इन्वाइट
पीएम मोदी के मातृशक्ति महाकुंभ में दो लाख 72 हज़ार 468 महिलाओं को बुलाया गया है. यूपी के सभी 75 जिलों की महिलाएं पीएम के इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. यूपी के 826 ब्लॉक और 58189 ग्राम पंचायतों से महिलाओं को बुलाया गया है. इनमें सामुदायिक शौचालय केयर टेकर का काम देखने वाली 50772 महिलाएं, समूह सखी की 22210 महिलाएं, बैंक सखी की 6179 महिलाएं, बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट सखी का काम देखने वाली 54715 महिलाएं, 8018 विद्युत सखियां, टेक होम राशन से जुड़ी 4040 महिलाएं, कन्या सुमंगला योजना की 31600 लाभार्थियां और स्वयं सहायता समूहों से जुडी 79500 महिलाएं शामिल हैं. पीएम इस कार्यक्रम में एक लाख स्वयं सहायता समूहों के खाते में एक हज़ार करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे, जबकि एक लाख एक  हज़ार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. 


सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
वहीं कार्यक्रम में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. छह हज़ार पुलिस कर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगाया गया है. कार्यक्रम स्थल के नजदीक छह हेलीपैड बनाए गए हैं. पूरे कार्यक्रम स्थल को महिलाओं और व किसानों के साथ केंद्र व यूपी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाली होर्डिंग्स से पाट दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के दर्जनों कटआउट लगाए गए हैं. इसके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. तकरीबन साठ हज़ार महिलाएं आज रात को ही प्रयागराज पहुंच जाएंगी. इन्हें शहर के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में ठहराया जाएगा. आसपास के दस जिलों में भी यूपी के विभिन्न हिस्सों से आई महिलाएं ठहराई जाएंगी. कार्यक्रम में ड्यूटी करने वाले लोगों का आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है.  


ये भी पढ़ें


व्यापारियों के बीच पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए दिया ये बड़ा बयान


सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना प्रियंका गांधी का नारा 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', महिलाएं बना रहीं वीडियो