UP Election 2022: अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर देश की नजरे हैं. जो यूपी के नहीं हैं, उनकी बातचीत में भी विधानसभा चुनाव का जिक्र जरूर आता है. सियासी दलों के अपने-अपने दावे हैं और बड़े-बड़े नेताओं के रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे चुनावी मौसम में पॉलिटिकल पार्टियां ऐसे नारे गढ़ते हैं जो लोगों की जुबान पर चढ़ जाए. कुछ ऐसा ही एक नारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बनाया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.


कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया था. उनके इस नारे को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस ऑडियो के साथ सैकड़ों रील्स बनाए जा चुके हैं. जाहिर है कि इस नारे का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है, इसलिए महिलाओं ने इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो शेयर कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. अब तक इन प्लेटफॉर्म पर 1000 से ज्यादा वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं. 









महिलाएं अपने तरीके से इस नारे को खुद से जोड़ रही हैं और वीडियो पोस्ट कर रही है. वीडियो में महिलाएं पढ़ाती दिख रही हैं, कुछ बाइक-कार चला रही हैं, घरेलू या ऑफिस का काम करती दिख रही हैं. महिलाएं ये बताना चाह रही हैं कि वो लड़ सकती हैं और कोई ऐसा काम नहीं जो उनके लिए मुमकिन नहीं है. कुल मिलाकर, महिलाओं के ये वीडियो इस बात की तस्दीक करते हैं कि प्रियंका गांधी का नारा 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' हिट हो गया है.


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ


UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर का दावा, 'यूपी में इस बार बीजेपी का जाना तय, फोन टैपिंग पर कही ये बात