UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान सुबह से जारी है. इसी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की मतदान प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो जाएगी. वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. जिसके बाद इस बात पर से भी पर्दा हट जाएगा कि यूपी में इस बार किस पार्टी को जनता ने सबसे ज्यादा वोट देकर सत्ता सौंपी है. बहरहाल उससे पहले कासिमाबाद में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakahs Rajbhar) ने बड़ा दावा किया है.


ओपी राजभर ने जीत को लेकर किया बड़ा दावा


दरअसल राजभर ने आज दावा किया है कि,“ गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ अंबेडकर नगर और बिलया में एक भी सीट ने भाजपा को मिलेगी न ही बसपा को मिलेगी. बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.”



आखिरी चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर


बता दें कि आज यूपी विधानसनभा के आखिरी और सातवें चरण के चुनाव में 9 जिलों- आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान हो रहा है. इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है. इस चरण में भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर) धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें