UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को मुरादाबाद से सांसद डॉ एस टी हसन ने फायदेमंद बताया है. उनका कहना है कि यही काम बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में किया था और नतीजा विपरीत हुआ. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जीत रही है. इसलिए बीजेपी सपा नेताओं के घरों पर छापे डलवाकर उत्पीड़ण कर रही है. सपा सांसद ने कहा कि हिन्दुस्तान की राजनीति में ये शोभा नहीं देता है.


राजनीति में केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल- सपा सांसद 


हसन ने पूछा कि भारतीय इतिहास के 70 साल में कभी ऐसा हुआ है? अगर समाजवादी पार्टी जीत रही है और भाजपा का सफाया हो रहा है तो उसका ये मतलब नहीं है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जुल्म और ज्यादती की जाये और उनके खिलाफ मुकदमे लगाये जाएं. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. सपा सांसद ने आरोप लगाया कि कि केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीति में होने लगा है.


उन्होंने कहा कि ये स्वतन्त्र एजेंसियां हैं और उन्हें स्वतंत्र ही रहना चाहिये. उन्होंने गलती और बरामदगी पर संबंधित नेताओं की जवाबदेही करार दिया. उन्होंने मांग की कि कार्यवाही कानून के मुताबिक हो. हसन ने सवाल उठाया कि पांच साल से ये एजेंसियां कहां थीं. अगर किसी ने कुछ गलत किया था तो पहले कार्यवाही क्यूं नहीं की गई. अब चुनाव के समय समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही है. उन्होंने जोर दिया कि इससे समाजवादी पार्टी को चुनाव में जरूर फायदा होगा क्यूंकि जब भी किसी पर जुल्म होता है तो लोग जालिम के खिलाफ होते हैं. 


Watch: Omicron के खतरे के बीच नवी Mumbai में 16 छात्र कोरोना संक्रमित, कतर से लौटे थे एक बच्चे के पिता


Omicron Cases in Delhi: दिल्ली के इन 4 बड़े अस्पतालों को बनाया गया ओमिक्रोन डेडिकेटेड सेंटर, अब तक आ चुके हैं इतने केस