Omicron Cases in Delhi: दिल्ली के अब इन चार बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा हॉस्पिटल (तुगलकाबाद) को ओमिक्रोन डेडिकेटेड (Omicron Dedicated) केंद्रों में तब्दील कर दिया है. इस तरह एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) समेत अब दिल्ली के कुल पांच अस्पतालों में ओमिक्रोन (Omicron) का इलाज होगा. 


देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस वेरिएंट के अब तक 113 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रोन (Omicron) के 12 मामले सामने आए. राहत की बात ये है कि  दिल्ली में ओमिक्रोन (Omicron) के 22 मरीजों में से 10 स्वस्थ हो चुके हैं. ओमिक्रोन को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है. 


कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया रामलीला मैदान 


संक्रमण के खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाई टेक 500 बेड्स से लैस कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रामलीला मैदान को पूरी तरह से एक अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है. यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक खास टीम तैयार की गई है. ये टीम 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहेगी. 


दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रोन के 12 मामले आए


वहीं, ओमिक्रोन के खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रोन का संक्रमण 91 देशों में फैल चुका है, लेकिन जिस तरह से ये नया स्ट्रेन यूरोप में पैर पसार रहा है, उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं. देश में अब तक ओमिक्रोन के 113 मरीज मिल चुके हैं. शुक्रवार को 26 मामले सामने आए. इनमें से 12 दिल्ली, 08 महाराष्ट्र और तेलंगाना व केरल से दो-दो मामले सामने आए.


ये भी पढ़ें- 


Ganga Expressway: PM Modi ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, कहा- डबल इंजन की सरकार का फोकस विकास पर


UP Election 2022: आयकर के छापे पर बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है बीजेपी, आगे ईडी और सीबीआई भी आएंगी