UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रविवार को विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बसपा जातिवादी, सपा सांप्रदायिक और कांग्रेस जनता को लड़ाकर बांटने वाली पार्टी है. सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि बसपा जातिवादी, सपा सांप्रदायिक एवं कांग्रेस जनता को लड़ा कर बांटने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी को एक साथ जोड़ कर देश में अमन चैन पैदा करने वाली पार्टी है. उन्होंने लोगों से उम्मीदवार के बजाय 'कमल' (बीजेपी का चुनाव चिन्ह) याद रखने का अनुरोध किया.


शर्मा ने कहा कि हैदराबादी बिरयानी (असदुद्दीन ओवैसी) खाने वाला कहता है कि योगी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे, योगी अभी 25 सालों से ज्यादा समय तक उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहेंगे. उन्होंने कहा कि जहां सपा की सरकार में गरीबों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर भवन का निर्माण कराया गया, वहीं योगी की सरकार ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा कर उसे ध्वस्त कर दिया और गरीबों को संरक्षण दिया.


बीजेपी सरकारों ने विकास की नई इबारत लिखी- अरुण सिंह
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकारों ने विकास की नई इबारत लिखी जबकि विपक्ष की सरकारों में जिलों में साम्प्रदायिक तनाव फैलना और कर्फ्यू लगना आम बात होती थी. शर्मा सड़क मार्ग से जन विश्वास यात्रा को लेकर कादीपुर के पटेल चौक पर पहुंचे और लोगों ने उनका स्वागत किया. वह पांच दिनों में दूसरी बार मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचे.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर, जानिए सरकार बनाने को लेकर क्या कहता है सर्वे?


UP News: इत्र और नकदी के कॉकटेल से यूपी की सियासत गरम, कन्नौज में पम्पी जैन के घर 60 घंटे से जारी है आयकर की छापेमारी