BJP Jan Vishwas Yatra: यूपी के अंबेडकरनगर से शुरू हुई बीजेपी की जनविश्वास यात्रा का समापन आज लखनऊ में होगा. आज जनविश्वास यात्रा के समापन के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की यह जन विश्वास यात्रा आज सुबह 10 बजे लखनऊ के राज गेस्ट हाउस से चलकर आईआईएम रोड स्थित जॉगर्स पार्क के पास आवास विकास ग्राउंड में पहुंचेगी जहां आयोजित विशाल जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. अंबडेकरनगर से शुरू होने वाली अवध क्षेत्र की यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी लखनऊ आई है
जेपी नड्डा का आज आएंगे लखनऊबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अंबेडकरनगर से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा के आज लखनऊ में होने वाले समापन कार्यक्रम में पहुंचेंगे. अंबडेकरनगर से शुरू होने वाली अवध क्षेत्र की यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी से होते हुए लखनऊ पहुंची है. इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जन विश्वास यात्रा के समापन कार्यक्रम में आज जेपी नड्डा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
जनविश्वास यात्रा के समापन का पूरा कार्यक्रमआज होने वाले इस कार्यक्रम के लिए दोपहर 3 बजे जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद वह 3:10 में आईआईएम रोड दुबग्गा आएंगे. इस कार्यक्रम में दोपहर 3:15 से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3 बजकर 20 मिनट से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम के बाद दोपहर 3 बजकर 25 मिनट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: