Coronavirus UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट और कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. साथ ही राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है. प्रदेश और देश के बाहर से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 टीमें मौजूद हैं. देश के दस ऐसे शहरों को चिह्नित किया गया है जहां से टूरिस्ट की आवाजाही अधिक है.


क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी?
लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गोवा, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरु ये वो दस शहर हैं जहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यह सबसे अधिक टूरिस्टों आवाजाही वाली जगहें हैं. उन्होंने इस संबंध में आगे कहा टूरिस्टों के आने से यह संभावना रहती है कि यहां से आने वाला खुद विदेश से आया हो या किसी विदेश से आने वाले के संपर्क में रह हो. इन जगहों से आने वाले कुल यात्रियों में दस फीसद लोगों की रैंडम जांच कराई जा रही है और जो देश खतरे से बाहर हैं वहां से आने वाले कुल यात्रियों में दो फीसद की जांच के लिए कहा गया है. विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. इसके अलावा निगेटिव आने पर भी उनका टेलीफोनिक सर्विलांस हो रहा है. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी थर्मल स्क्रीनिंग में या लक्षण के आधार पर जिस पर शक है उसकी जांच की जा रही है. बाहर से आने वालों में सिर्फ उनकी पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट मान्य है जिनकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर की हो.


इलाज के लिए प्रदेश सरकार की क्या है व्यवस्था?  
कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण मिलने पर लखनऊ में आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल को कोविड पॉजिटिव मरीजों की भर्ती के लिए चिह्नित किया गया है. इस अस्पताल में 30 बेड का वार्ड अलग से तैयार कराया गया है. जरूरत पड़ने पर यहां बेड की संख्या को बढ़ा सकते हैं. राज्य से बाहर के जो भी केस पॉजिटिव मिल रहे हैं या जिनका कांटेक्ट हुआ हो किसी बाहरी व्यक्ति से, ऐसी स्थिति में उनलोगों की और पॉजिटिव मिले मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं.


लखनऊ एयरपोर्ट पर किन किन शहरों से आते हैं यात्री?
लखनऊ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई, शारजाह, अबु धाबी, मस्कट, ओमान, रियाद, जद्दा, दम्माम, कुवैत और जॉर्डन जैसे देशों सहित विश्व के कई प्रमुख शहरों से हर रोज़ सात से नौ डायरेक्ट फ्लाइ फ्लाइटस आती है जिसमें लगभग 1500 से 1800 यात्री शहर में दाखिल होते हैं. जबकि लखनऊ के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर मुंबई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि जगहों से लगभग 25 फ्लाइटस आती है जिसमें करीब 4500 यात्री शहर में दाखिल होते हैं.


यह भी पढ़ें:


Covid-19 Case in Agra: Omicron के खतरे के बीच आगरा में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, नियंत्रण के लिए प्रशासन ने बनाया ये प्लान


Micron Alert in UP: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, विदेश से आए हर व्यक्ति की होगी RTPCR टेस्ट