UP Assembly Election 2022: गोंडा (Gonda) की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली गोंडा सदर विधानसभा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के बेटे प्रतीक भूषण सिंह (Prateek Bhushan Singh) एक बार फिर से बीजेपी के विधायक बन गए हैं. उनकी सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित जी के भतीजे सूरज सिंह (Suraj Singh) से थी. लगभग 6,000 वोटों से प्रतीक भूषण सिंह ने सूरज सिंह को हराकर जीत हासिल की है.


2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के प्रतीक भूषण और समाजवादी पार्टी से सूरज सिंह की सीधी टक्कर थी. तब भी बीजेपी का कमल खिला था, इस बार भी वैसा ही हुआ. बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा है कि अगर सरकार की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी और गुंडों पर नियंत्रण करेगी तो जनता ऐसे सरकार को फिर से मौका देगी, जनता ने साबित कर दिया है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले यह तय करेगी कि विपक्ष कौन है और वह तो शायद लंदन जाने वाले हैं. अब अंधविश्वासी और झोलाछाप लोगों से मुक्ति मिल गई है.


लोगों ने मेरे और पार्टी के काम को किया अप्रूव: प्रतीक भूषण सिंह


प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतिहास बना है कि पहली बार किसी सीएम ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया हो और पार्टी के लिए भी इतिहास होगा कि कांग्रेस के बाद हमारी पार्टी को दोबारा सीएम बनाने का मौका मिलेगा. यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं. लोगों ने मेरे पार्टी और मेरे काम को अप्रूव किया है. गोंडा की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते हैं, वैसा फिर से काम होगा. अब गोंडा में भी बहुत स्पीड से विकास होगा.


अखिलेश को सही ठंग से वोट मांगना चाहिए था: बीजेपी विधायक


वहीं मनकापुर सीट से जीते बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने जहां एक तरफ जीत के लिए जनता का धन्यवाद दिया तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव को वोट मांगने का तरीका भी बता दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है और पार्टी का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा. रमापति शास्त्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को, पार्टी के नेतृत्व को और मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सब ने भाजपा पर विश्वास किया और आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को आत्म मंथन करना चाहिए कि लोकतंत्र में सभी को वोट मांगने का अधिकार है. सरकार बनाने का अधिकार है, उनको भी उसी ढंग से वोट मांगना चाहिए था.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: BJP को आधे से अधिक हिंदू और सपा को दो तिहाई मुस्लिम वोटर्स का समर्थन मिला


UP News: योगी आदित्यनाथ के पूर्व मंत्री बलदेव सिंह औलख का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं किया, अब और तेजी से दौड़ेगा बुलडोजर