समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अब आधिकारिक तौर पर यह साफ कर दिया है कि उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा पार्टी ने शनिवार को की. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. मैनपुरी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)की कर्मभूमि रही है. 


सपा ने की अखिलेश के चुनाव लड़ने की घोषणा


सपा ने इसकी घोषणा लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस करके की. इस दौरान सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि करहल विधानसभा से अखिलेश जी चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीतकर आएंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इस नए साल जब शुरू हुआ था समाजवादी पार्टी का पहला संकल्प लिया कि किसानों को 300 यूनिट फ्री दी जाएगी और सिंचाई के लिए पानी भी फ्री दिया जाएगा,यूपी में कई आईटी हब बन सकते हैं, लखनऊ को भी आईटी हब बनाया जा सकता है, सरकार बनी तो 2022 में आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देंगे, कामधेनू स्कीम को फिर से चलाया जाएगा. 


मायावती की 'चुनावी खामोशी' पर प्रियंका गांधी ने जतायी हैरानी, बीजेपी का नाम लेकर कही यह बड़ी बात


अखिलेश यादिव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उनके काम पर रोक लगाई है, जिन्होंने विकास रोका उन्हें हटाने है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल एक गानी काफी वायरल हो रहा है कि “यूपी में का बा” भाजप सरकार इस गाने से भी घबरा रही है, समाजवादी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन के लिए तैयार है. घोषणा पत्र में तमाम बिंदुओं को रखा जाएगा. इस अवसर पर रीता सिंह और कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण ऐरन सपा में शामिल हुए. प्रवीण ऐरन बरेली सासंद रह चुके हैं.. 


अखिलेश ने चुनाव लड़ने के लिए कलहर को क्यों चुना


अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी. पहले उनके आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की अटकले लगाई जा रही थीं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो मैनपुरी की कलहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. कलहर मैनपुरी जिला मुख्यालय से 35 किमोमीटर दूर है. यह इलाका अखिलेश के गृह जिले इटावा के भी करीब है. अखिलेश यादव के सरकार में बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे करहल इलाके के बीच से गुजरता है. 


Uttarakhand Election 2022: चुनावों में उतरने जा रही हैं हरक सिंह रावत की बहू Anukriti Gusain,जीत चुकी हैं मिस इंडिया का खिताब, जानिए उनके बारे में सबकुछ


मुलायम सिंह यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई करहल के जैन इंटर कॉलेज से की. वो जैन इंटर कॉलेज में ही शिक्षक भी बन गए. जब वो राजनीति में आए तो उन्होंने मैनपुरी को ही अपनी कर्मभूमि बनाई थी. अब उन्हीं मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव करहल से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. करहल विधानसभा सीट पर करीब 3 लाख 71 हजार वोटर हैं. इनमें 1 लाख 44 हजार यादव, 34 हजार शाक्य, 25 हजार राजपूत, 33 हजार जाटव, 16 हजार पाल, 14 हजार ब्राह्मण, 14 हजार मुस्लिम और 10 हजडार लोध वोटर हैं. 


यह अखिलेश यादव का पहला विधानसभा चुनाव होगा. अखिलेश यादव ने 2001 में कन्नौज संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. उसके बाद से वो लगातार लोकसभा के लिए चुने जाते रहे. साल 2012 में जब मुख्यमंत्री तो अखिलेश यादव ने विधान परिषद का रास्ता चुना. अखिलेश यादव इस बार पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इसलिए अखिलेश को वहां बार-बार चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. इस वजह से भी अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के लिए करहल को चुना है.