AAP Tiranga Yatra in Ayodhya: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर आज आप ने रामनगरी अयोध्या में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा का नेतृत्व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया. इस दौरान काफी भीड़ देखी गई.

Continues below advertisement

तिरंगा यात्रा 18वीं सदी के नवाब शुजाउद्दौला के मकबरे से शुरू होकर शहर के गांधी पार्क में समाप्त हुई. यह यात्रा करीब पांच घंटे चली. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने 'इंकलाब जिंदाबाद', 'वंदे मातरम्' और 'राम राज्य लाना है, हिंदू मुस्लिम को एक बनाना है' जैसे नारे लगाए.

आप ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ''प्रभु राम की अयोध्या नगरी तिरंगे के रंगों से नहाई है. उत्तर प्रदेश में असली राम राज्य लाने की ये आम आदमी की अंगड़ाई है.''

Continues below advertisement

वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा, ''भगवान राम का पूरा जीवन भाईचारे का संदेश देता है. आज उसी भाईचारे का नारा बुलंद करने प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब. UP की जनता अब गुंडाराज नहीं रामराज्य चाहती हैं.''

उन्होंने कहा कि भारत के विकास का संकल्प ही तिरंगा यात्रा का मकसद है. तिरंगे के नीचे रहनेवाले हर व्यक्ति को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, रोज़गार, बिजली और किसानों को बेहतर जिंदगी देना यही हमारा संकल्प हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और इसके बाद उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की थी. 

राहुल गांधी के 'जो नफरत करे वह योगी कैसा' वाले बयान पर CM Yogi का जवाब, कहा- जिन्ह कें रही भावना जैसी...