CM Yogi Reply to Rahul Gandhi: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर तेज होता जा रहा है. इस कड़ी में ट्विटर पर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर उनके बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है कि, जिसकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.

Continues below advertisement

सीएम योगी का पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'श्रीमान राहुल जी, अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी'. आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, 'जो नफरत करे, वह योगी कैसा!'

Continues below advertisement

राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इससे एक दिन पहले भी उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए लिखा था कि, "तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो. बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो."  

"राजा महेंद्र सिंह के नाम पर भाजपा कर रहीं ढोंग"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय के बाद आज यूपी के दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. अलीगढ़ में जाट सम्राट के नाम विख्यात राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से बनने वाले यूनिवर्सिटी के शिलान्यास से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधाते हुए इसे बीजेपी का ढोंग बताया है.

ये भी पढ़ें.

Ramlila Controversy: फिल्मी सितारों वाली रामलीला के विरोध में उतरे अयोध्या के संत, भाषा और संवाद पर उठाये सवाल