Terrorists Arrested: उत्तर प्रदेश को दहलाने की एक और कोशिश को यूपी-एटीएस ने मंगलवार को नाकाम कर दिया. यूपी एटीएस ने अलग-अलग 4 शहरों में छापेमारी कर 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ़्तार किया है. इनकी योजना आने वाले त्योहारी मौसम में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर हिंसा फैलाने की थी. पकड़े गए सभी संदिग्ध आतंकियों से एटीएस पूछताछ कर रही है.


पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के मॉड्यूल का ख़ुलासा करते हुए यूपी एटीएस ने 3 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है. यूपी एटीएस ने लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में एक साथ छापेमारी कर 3 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है. प्रयागराज में आईईडी भी बरामद हुआ है, जिसे निष्क्रिय किया जा रहा है. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.


यूपी में लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और रायबरेली में की गई छापेमारी में 3 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है. लखनऊ के आलमबाग से मोहम्मद आमिर, प्रयागराज के करेली से जीशान और रायबरेली के ऊंचाहार से लाला उर्फ मूलचंद शामिल हैं. इन सभी को गिरफ़्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी. उसके बाद इनसे गहन पूछताछ कर पूरे मॉड्यूल का पता लगाने की कोशिश होगी.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सभी सीधे पाकिस्तान से सम्पर्क में थे और इनके पास से विस्फोटक भी मिले हैं. इनकी योजना आने वाले दिनों में त्योहारों के मौके पर दहशत फैलाने की थी.


गौरतलब है कि कुल छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसियों की तरफ से इनपुट मिला था कि भारत के कुछ शहरों में आतंकी हमले के वारदात को अंजाम देने की साजिश की जा रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम बनाकर इसका पर्दाफाश किया.


ये भी पढ़ें:


Terrorists Arrested: दिल्ली पुलिस ने पाक में ट्रेनिंग ले चुके दो आतंकियों सहित 6 को किया गिरफ्तार, त्योहारों के दौरान बम धमाके की थी साजिश


तालिबान ने पहली बार अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की निंदा की, अलकायदा से भी किनारा कर लिया