LPG Price Hike: एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका लगा जब शनिवार को रसोई गैस के दाम में इजाफा कर दिया गया. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके बाद अब यूपी समेत देश में 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. आज से ही देश भर में LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत लागू हो गई है. ऐसे में यूपी के विभिन्न बड़े शहरों में भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है.


नोएडा में क्या है कीमत?
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में गैस की कीमत एक हजार के पार चली गई. लखनऊ में अब एक घरेलू गैस सिंलेडर की कीमत 1037.50 रूपए प्रति सिंलेडर हो गई है. वहीं नोएडा में 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिंलेडर की कीमत 997.50 रूपए प्रति सिंलेडर है. राज्य के एक और बड़े शहर गाजियाबाद में भी एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी 997.50 रूपए हैं.


कानपुर में सबसे सस्ता है गैस सिलेंडर
यूपी के बड़े शहरों में से एक प्रयागराज में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1052 रूपए प्रति सिलेंडर है. जबकि बड़े शहरों में सबसे सस्ता घरेलू गैस सिलेंडर कानपुर में है जहां एक गैस सिलेंडर की कीमत 914.50 रूपए है. इसके यूपी के बड़े शहरों में सबसे महंगा गैस सिलेंडर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है. वाराणसी में एक गैस सिलेंडर की कीमत 1063 रूपए हैं. 


Gonda News: गोंडा के सरकारी स्कूलों में छात्रों को अब तक नहीं मिलीं नई किताबें, पुरानी किताबों से पढ़ने को मजबूर बच्चे


कितनी हुई बढ़ोतरी?
बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102 रुपये बढ़ाकर 2,355.5 रुपये कर दी गई थी. वहीं 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी. गौरतलब है कि पिछले एक साल में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में करीब 200 रुपये का उछाल आया है. हालांकि इस साल घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी हुई है. वहीं पिछले साल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में जुलाई में 25.50 रूपए, अगस्त में 25 रूपए, सितंबर में 25 रूपए और अक्टूबर में 15 रूपए बढ़ोतरी हुई थी. 


ये भी पढ़ें-


UP News: गौतमबुद्ध नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में दी जाएगी कोचिंग, जानिए - कैसे करना है अप्लाई