Free Coaching In Gautam Buddh Nagar Under UP Government’s Abhyudaya Yojana: अगर आप गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में रहते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन आपको इस बात की चिंता सता रही है की आप कोचिंग की भारी भरकम फीस कैसे जमा करेंगे तो आप उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की अभ्युदय योजना (UP Government’s Abhyudaya Yojana) के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई ऐसे स्टूडेंट्स भी होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती है, इस वजह से वे कोचिंग नहीं ले पाते और उनमें से कई स्टूडेंट्स का पढ़ने का सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है, जिसके जरिए आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र भी फ्री में कोचिंग ले सकेंगे.


कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ -


अभ्युदय योजना के तहत सरकार उन बच्चों को फ्री में कोचिंग देती है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं. गौतमबुद्ध नगर में छात्र निशुल्क कोचिंग के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्युदय योजना की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एन.डी.ए, सी.डी.एस, आई.आई.टी, जे.ई.ई, नीट और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई -


इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैंडिडेट्स को abhyuday.up.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. बता दें अभ्युदय योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से चल रही है और इसके तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई 2022 है.


यह भी पढ़ें:


CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों पर कसी नकेल, किसी खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म लेने के लिए नहीं कर सकते अभिभावकों को बाध्य