UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज सोमवार (20 मई) को मतदान संपन्न हो चुका है. इसके साथ ही पांच चरण का मतदान पूरा हुआ और अब केवल दो चरण का मतदान बाकी है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के बचे हुए दो चरण में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. रॉबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित के लिए अपना दल के प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया.


सोनभद्र के शाहगंज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित के प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''सपा गुंडों, माफियाओं, अपराधियों और दंगाइयों की फैक्ट्री है. साठ साल में कांग्रेस ने सिर्फ अपनी तिजोरी को भरा है.


डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर कसा तंज 


केशव मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे. उन्हें राम मंदिर जाना स्वीकार नहीं. राम मंदिर के अगुआ रहे बाबू कल्याण सिंह को अपने आवास से 500 मीटर दूर श्रद्धांजलि देने नहीं गए, लेकिन माफिया मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिया पढ़ने 500 किलोमीटर से पहुंच गए थे.


लोकसभा चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा सामने आया है. पांचवें चरण की वोटिंग के पहले केशव प्रसाद मौर्य के आंकड़ों ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी 270 से अधिक सीटें पहले चार चरणों में जीत चुकी है और पंचावें चरण की 14 सीटों मे से 14 सीट बीजेपी जीत रही है.


सरकार बनाने के आंकड़े के पार बीजेपी?


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले चार चरण के चुनाव शानदार हुए हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो पार्टी 270 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. लोकसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 272 है. केशव प्रसाद मौर्य के दावे के अनुसार, बीजेपी लोकसभा में पूर्ण बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पांचवें चरण में मैं बीजेपी के प्रति मतदाताओं का एक तरफा रुझान देख रहा हूं. उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 14 सीटें हैं. मुझे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि सभी 14 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी. इसमें रायबरेली भी शामिल है. यहां से राहुल गांधी अपनी सीट से हार रहे हैं. रायबरेली ही नहीं कन्नौज भी हमारा है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर वीडियो रिकॉर्ड करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने FIR की दर्ज