UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब राजधानी लखनऊ ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. लखनऊ में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते कई दिनों से रोजाना लखनऊ में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की जान भी चली गई है. इस बीच प्रदेश में कुछ ऐसे भी जिले है जहां कोरोना के नए मामले 10 से भी कम है.

 

क्या है आपके जिले का हाल

प्रदेश में कोरोना के मामलों में काफी असमानता है, एक ओर कुछ जिले है जहां कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है वहीं कुछ जिलों में फिलहाल कोरोना से राहत है.

 

- लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3643 नए मामले दर्ज किए गए और 2754 लोग स्वस्थ हुए जबकि 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही लखनऊ में एक्टिव केस बढ़ कर 17,829 हो गए हैं.

 

- गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए और 2288 लोग स्वस्थ हुए. इस बीच गौतमबुद्धनगर में कोरोना से थोड़ी राहत जरूर है क्योंकि जिले में नए मामलों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे है. यही वजह है की सक्रिय मामलों में काफी कमी आई है. यहां पर कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8,991 हो गई है.

 

- गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी नए मामलों में कमी देखी गई. बीते दिन जहां जिले में 2 हजार नए मामले आए थे, अगले दिन घटकर ये संख्या1456 हो गई और 2451 लोग स्वस्थ हुए, इसके साथ ही दो लोगों की मौत हो गई है. गाजियाबाद में 7,448 सक्रिय मामले है.

 

- मेरठ जिले में 728 नए मामले दर्ज किए गए और 1279 लोग स्वस्थ हुए, 1 मरीज की मौत हो गई. मेरठ में 5,684 सक्रिय केस है.

 

- आगरा में भी कोरोना के 927 नए मामले सामने आए, जबकि 755 लोग स्वस्थ हुए है, यहां पर सक्रिय मामले 3380 है. 

 

प्रदेश में 2 जिले ऐसे है, महोबा और कौशांबी जहां कोरोना के नए मामले 10से कम आए, वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के 18,554 मामले सामने आए. 19,328 लोग स्वस्थ हुए. प्रदेश में सक्रिय मामले 97,329 हैं.