Rahul Gandhi Birthday: आज देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम अपने लोकप्रिय नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं और हमें विश्वास है कि 2029 में 100% यह संकल्प पूरा होगा.

आज देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी का जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि - हमारे नेता राहुल जी गरीबों वंचित और हर समाज के लोगों की चिंता करते हैं. उन्हें पता है कि आज के दौर में लोगों को होने वाली मुश्किलों संकट से कैसे निकाला जाए. और इसीलिए गरीब और शोषित समाज उन पर भरोसा करता है.

कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करना लक्ष्यकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "आज उनका (राहुल गांधी) जन्मदिन है हम ईश्वर से उनके दीर्घायु निरोगित जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इसके अलावा हम उन्हें उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के साथ-साथ 2029 लोकसभा में जीत दिलाकर प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें. औऱ तभी हमारा संकल्प पूरा होगा. यही राहुल जी के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं का एक खास तोहफा होगा.

सोशल मीडिया पर नेताओं ने दी राहुल गांधी को बधाई19 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है. इस दिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ बीजेपी नेताओं ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सहित दिग्गज नेता राहुल गांधी को सोशल मीडिया के पोस्ट के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें: विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने के आरोपी पुलिसकर्मी को कोर्ट ने दी जमानत, रखी ये शर्त