CM Yogi Mirzapur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार (30 अक्टूबर) को मिर्जापुर (Mirzapur) पहुंचे. सीएम योगी सबसे पहले विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी की पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया. सीएम ने 'विंध्य शक्ति सम्मान' एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट का वितरण किया.


मिर्जापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने जनपद मिर्जापुर में 202 करोड़ की 660 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधी आबादी को नजरअंदाज करके कोई समाज उन्नति नहीं कर सकता. 


आधी आबादी को मिला अधिकार 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार महिलाएं राजनीतिक एजेंडे में शामिल हुई हैं. जन धन अकाउंट, आयुष्मान योजना, स्वामित्व योजना व अन्य योजनाओं के साथ देश की नई संसद बनने के साथ देश की आधी आबादी को प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से नारी शक्ति के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ. ये नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट करने का अवसर है.


35 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम में अकेले नवरात्र अष्टमी के दिन 35 लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. पहले साल भर में इतने पहुंचते थे. ये बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से हो पाया. कोई सोच सकता था कि मां विंध्यवासिनी का बेहतरीन कॉरिडर बनेगा, विंध्य क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति होगी. यहां आज मेडिकल कॉलेज बन रहा है, विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन चयन कर एक्ट बनाकर इसका शिलान्यास करने वाले हैं.


पिछली सरकारों पर बोला हमला
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें जाति, क्षेत्र, भाषा के आधार पर लोगों को बांटती थीं. सामाजिक ताने-बाने को तोड़ते हुए काम करती थीं, लेकिन बीजेपी विकास की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को देती है. 


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'इजरायल-हमास युद्ध में टांग न अड़ाए कांग्रेस', केशव मौर्य प्रसाद बोले- देश के मुसलमानों को...