PDA Yatra Of Samawadi Party: समाजवादी पार्टी आज से समाजवादी पीडीए यात्रा निकाल रही है . यात्रा सोमवार को लखनऊ में शुरू होगी इसके बदले प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव साइकिल चलाकर करेंगे.
समाजवादी पार्टी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पीडीए यात्रा की शुरुआत कर रही है. अखिलेश यादव इस यात्रा की शुरुआत करेंगे जिसमें वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से यात्रा शुरू करके अपनी यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क तक ले आएंगे . इस यात्रा में उनके साथ समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता साइकिल चलाते हुए दिखेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव अपने सरकार के दौरान बनाए गए अपने तमाम प्रोजेक्ट्स से होते हुए यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क तक ले आएंगे.
अखिलेश यात्रा की ये यात्रा इन सात मुद्दों को पूरे प्रदेश में उठाएगी. ये मुद्दे हैं
- सामाजिक न्याय के लिए
- जातीय जनगणना के लिए ,
- प्रत्येक स्तर पर अनुपातिक हिस्सेदारी के लिए ,
- सामाजिक , आर्थिक विषमता के खिलाफ,
- राजनीतिक ताकत के लिए
- आजम खान पर लगे झूठे मुकदमों के विरोध में
- अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ
पहली बार पीडीए यात्रा निकाल रही सपासमाजवादी पार्टी के मुखिया तकरीबन 6 महीनों से पीडीए (PDA) का जिक्र कर रहे हैं. इस पीडीए (PDA) से उनके मायने हैं पिछड़ा , दलित , अल्पसंख्यक मुस्लिम. अखिलेश यादव अपने अलग अलग संबोधनो में कह चुके हैं की वो पीडीए को उनका अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे है और आज पहली बार सपा ये यात्रा निकाल रही है जिसका नाम समाजवादी पीडीए (PDA) यात्रा दिया गया है.
इन रास्तों से होकर जायेगी यात्राअखिलेश यादव की ये यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुरू होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएगी. इस दौरान ये यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, एचसीएल मुख्य गेट, पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमदी नदी बंधा मार्ग से होते हुए राप्ती अपार्टमेंट, डीपीएस स्कूल, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं 7 होते हुए लक्ष्मी मार्केट से जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त होगी.